26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीवी की शिकायत पर पकड़ाया मोस्ट वांटेड, 12 साल से यूपी पुलिस को थी तलाश

ट्रिपल मर्डर केस मामले में फरार था आरोपी...पत्नी से मारपीट करने के कारण चढ़ा पुलिस के हत्थे...

3 min read
Google source verification
gwalior.jpg

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में घरेलू हिंसा के मामले में पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा वो मोस्ट वांटेड अपराधी निकला। जिस आरोपी को पुलिस साधारण समझ रही थी उसके राज खुलने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी का नाम राजेश कमरिया है जो एक यूपी पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी है 12 साल से यूपी पुलिस ट्रिपल मर्डर केस सहित 4 हत्याओं के मामले उसकी तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी पर चार कत्ल के इल्जाम हैं उस पर ठगी के मामले भी दर्ज हैं।

बीवी की शिकायत पर पकड़ाया मोस्ट WANTED
मंगलवार को ग्वालियर की रहने वाली एक महिला ने एसपी की जनसुनवाई में पति के द्वारा मारपीट करने की शिकायत की थी। महिला के शरीर पर चोट के निशान नजर आ रहे थे। महिला की शिकायत पर एसपी ने संबंधित थाने को तुरंत महिला के पति राजेश को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार किया और जब कड़ाई से पूछताछ की तो राज खुला वो सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी राजेश कमरिया ने पुलिस को बताया कि वो यूपी पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी है और उस पर चार हत्याओं का आरोप है। इतना ही नहीं यूपी पुलिस ने उस पर 7 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपी ने ये भी बताया कि वो बीते 12 साल से भेष बदलकर अलग अलग राज्यों में फरारी काट रहा था।

यह भी पढ़ें- गर्भवती हुई युवती तो खुला मकान मालिक की हैवानियत का राज

हत्यारे का सच जानकर पुलिस रह गई हैरान
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी राजेश कमरिया ने अपने गुनाहों का खुलासा किया तो पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी ने बताया कि उसने साल 2011 में ग्वालियर शहर में ही अपनी प्रेमिका के पति की हत्या की थी। प्रेमिका के पति को राजेश ने बीयर की बॉटल में नींद की गोलियां मिलाकरपिलाईं थीं और फिर प्रेमिका की मदद से उसकी लाश को बेतवा नदी में बहा दिया था। प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी राजेश ने प्रेमिका को उसके ही पति के पैसों से झांसी में एक 16 लाख रुपए का मकान खरीदकर दिया था। बाद में साल 2013 में उसने अपने भाई व जीजा के भाई के साथ मिलकर प्रेमिका व उसके दोनों बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि राजेश फरार था।

यह भी पढ़ें- HEAVY बॉडी बनाने के चक्कर में कर बैठा प्राइवेट पार्ट का नुकसान !


9 साल से शहर में रह रहा था आरोपी
पूछताछ में ये भी पता चला है कि आरोपी राजेश प्रॉपर्टी के लिए महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाता था और फिर बाद में उनकी हत्या कर पूरी प्रॉपर्टी हड़प लेता था। आरोपी बीते करीब 9 साल से शहर में नाम और भेष बदलकर रह रहा था। इसी दौरान उसने अंजली (बदला हुआ नाम) को अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी कर ली। दूसरी पत्नी अंजली से राजेश का एक बेटा भी है। बीते दिनों उसने पत्नी अंजलि के साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत अंजली ने एसपी से की थी। अंजली ने बताया था कि जिन अंकल के साथ वो रहती थी उन्हें पिता बनाकर आरोपी राजेश ने उसके साथ दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसाया था। आरोपी उन अंकल की भी 5 करोड़ की संपत्ति बिकवा चुका है। इसके अलावा उसने ग्वालियर के एक व्यापारी की जमीन का एग्रीमेंट कर बिलौआ में उसकी जमीन को 38 लाख रुपए में ठिकाने लगा दिया था।

यह भी पढ़ें- होली पर बजाया DJ तो होगी जेल, जारी हुआ आदेश