16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊषा किरण पैलेस, सिंधिया कन्या विद्यालय, सेन्ट्रल लाइब्रेरी शहर के सबसे स्वच्छ प्रतिष्ठान

स्वच्छता रैंकिंग ... नगर निगम ने किया स्वच्छ प्रतिष्ठान का सर्वेक्षण  

2 min read
Google source verification
ऊषा किरण पैलेस, सिंधिया कन्या विद्यालय, सेन्ट्रल लाइब्रेरी शहर के सबसे स्वच्छ प्रतिष्ठान

ऊषा किरण पैलेस, सिंधिया कन्या विद्यालय, सेन्ट्रल लाइब्रेरी शहर के सबसे स्वच्छ प्रतिष्ठान

ग्वालियर. स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में शहर को कचरा मुक्त बनाने सभी 66 वार्डों से 304 प्रतिष्ठानों को रजिस्टर्ड कर मार्किंग के आधार पर सोमवार को स्वच्छ प्रतिष्ठान की रैंकिंग जारी की गई।
स्वच्छता रैंकिंग में ऊषा किरण पैलेस सबसे स्वच्छ होटल, सिंधिया कन्या विद्यालय सबसे स्वच्छ पाठशाला, नजरबाग मार्केट सबसे स्वच्छ बाजार, अपोलो हास्पिटल सबसे स्वच्छ हॉस्पिटल, इंटक मैदान हजीरा को सबसे स्वच्छ हॉकर्स जोन एवं सेन्ट्रल लाइब्रेरी को सबसे स्वच्छ कार्यालय की रैंकिंग प्रदान की गई।

सर्वेक्षण का यह उद्देश्य
निगमायुक्त किशोर कन्याल ने बताया कि शहर में प्रतिष्ठानों में निजी, शासकीय कार्यालय, बैंक, छोटी-बड़ी दुकानें, शोरूम, अस्पताल, क्लीनिक, होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल आदि शामिल हैं। अब स्टार रेटिंग के आधार पर इनकी राज्य स्तरीय रैंकिंग भी होगी। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिष्ठानों को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करना है। निगम द्वारा विजेता प्रतिष्ठान को ‘सिम्बल ऑफ क्लीनलीनेस’ सम्मान प्रदान किया गया। इसके अलावा चयनित प्रतिष्ठानों को राज्य स्तरीय टीम के अवलोकन के बाद राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए भी नामांकित किया जाएगा।

इन्हें मिली रैंकिंग
होटल-रेस्टोरेंट श्रेणी में: होटल ऊषा किरण पैलेस प्रथम, होटल देवबाग बहोड़ापुर द्वितीय व होटल नारायणम मुरार को तृतीय रैंकिंग मिली।
स्वच्छ पाठशाला श्रेणी में: सिंधिया कन्या विद्यालय प्रथम, उत्कृष्ट विद्यालय मुरार द्वितीय व ग्वालियर ग्लोरी स्कूल को तृतीय रैंकिंग।
स्वच्छ बाजार श्रेणी में: नजर बाग मार्केट प्रथम,राजीव प्लाजा द्वितीय व टोपी बाजार को तृतीय रैंकिंग दी है।
स्वच्छ हॉस्पिटल श्रेणी में: अपोलो हॉस्पिटल प्रथम, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वितीय एवं लिंक हॉस्पिटल को तृतीय रैंकिंग प्रदान की गई।
स्वच्छ कार्यालय श्रेणी में: सेन्ट्रल लाइब्रेरी प्रथम, कोटेक महिन्द्रा बैंक द्वितीय एवं एनसीसी हैडक्वार्टर को तृतीय रैंकिंग प्रदान की गई।
स्वच्छ हॉकर्स जोन श्रेणी में: इंटक मैदान प्रथम,पिंटो पार्क द्वितीय एवं कम्पू को तृतीय रैंकिंग प्रदान की गई।

इन 6 श्रेणियों में प्रतिष्ठानों की हुई रैंकिंग
नगर निगम द्वारा स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण में अलग-अलग 6 श्रेणी में रैंकिंग की गई है। इसमें
1. स्वच्छ पाठशाला,
2. स्वास्थ्य संस्थाएं,
3. होटल एवं रेस्टोरेंट,
4. कार्यालय,
5. हॉकर्स जोन और
6. स्वच्छ बाजार की श्रेणी शामिल किए गए हैं।
इस सर्वेक्षण में उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता,नोडल अधिकारी एसबीएम मधु शोलापुरकर,सहायक नोडल अधिकारी एसबीएम संदीप शर्मा, स्विफ्निक्स फाउंडेशन के फाउंडर सुमित सक्सेना की टीम द्वारा सहभागिता की गई।

15 दिवसीय अभियान
बता दें कि 26 जनवरी से 15 दिवसीय ‘स्वच्छ प्रतिष्ठान’ सर्वेक्षण अभियान शुरू किया गया था। जिसके लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा एक लिंक जेनरेट कर सभी 66 वार्डों में 304 प्रतिष्ठानों को रजिस्टर्ड कर वार्ड मॉनिटर, वार्ड क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से मार्किंग कराई गई और मार्किंग के आधार पर स्वच्छ प्रतिष्ठान की रैंकिंग की गई।