13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat Train: आगरा, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, हजरत निजामुद्दीन आने-जाने वालों के लिए खुशखबरी, किराया सिर्फ 1205 रुपये

Vande Bharat Express Train: हजरत निजामुद्दीन से सुबह 6 बजे ट्रेन रवाना होगी। आगरा कैंट 7.45 बजे , ग्वालियर 9.15 बजे, झांसी सुबह 10.35 बजे, ललितपुर 11.40 बजे पहुंचेगी।

2 min read
Google source verification
Vande Bharat Express Train

Vande Bharat Express Train

Vande Bharat Express Train: नई निजामुद्दीन से खजुराहो (Khajuraho Nizamuddin Vande Bharat) के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार से शुरू होगी। यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार को छोडकऱ छह दिन चलेगी । वंदे भारत ट्रेन के खजुराहो के लिए शुक्रवार शाम तक ग्वालियर से ही 50 से अधिक यात्रियों ने टिकट बनवाए हैं। ग्वालियर से खजुराहो के लिए अभी तक दो ट्रेनें चलती थीं, लेकिन वंदे भारत के चलने से यात्रियों में उत्साह है।

वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई थी। उस दिन इस ट्रेन का खजुराहो से निजामुद्दीन तक विभिन्न स्टेशनों पर भव्य स्वागत किया गया था। इस ट्रेन में स्कूली बच्चों को यात्रा भी कराई थी। वहीं अब 15 मार्च से अब इस ट्रेन का नियमित चलाया जाएगा।

हजरत निजामुद्दीन से सुबह 6 बजे ट्रेन रवाना होगी। आगरा कैंट 7.45 बजे , ग्वालियर 9.15 बजे, झांसी सुबह 10.35 बजे, ललितपुर 11.40 बजे पहुंचेगी। इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन का 5-5 मिनट का स्टॉपेज रहेगा। वहीं टीकमगढ़ दोपहर 12.26 बजे, छतरपुर दोपहर 1.21 बजे पहुंचेगी। इन दोनों ही स्टेशन पर ट्रेन दो-दो मिनट के लिए रुकेगी। वहीं ट्रेन दोपहर 2.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वहां से वापसी में वंदे भारत ट्रेन खजुराहो से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी। छतरपुर 3.15 बजे, टीकमगढ़ 4.10 बजे, ललितपुर 5.20 बजे, झांसी शाम 6.30 बजे पहुंचेगी। वहीं ग्वालियर आने का समय शाम 7.35 बजे तय किया गया है। आगरा स्टेशन पर रात 9.05 बजे पहुंचने के बाद हजरत निजामुद्दीन रात 11.10 बजे पहुंचेगी।

हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच आगामी 15 मार्च से चलने वाली केसरिया रंग की वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के लिए रेलवे ने आरक्षण शुरू कर दिया है। वहीं, ग्वालियर से खजुराहो तक 354 किलोमीटर की दूरी का सफर एसी चेयर कार में करने पर यात्रियों को 1205 रुपये का किराया देना होगा। इसमें 716 रुपये बेस फेयर और 364 रुपये का कैटरिंग चार्ज शामिल होगा। यात्रियों को आरक्षण शुल्क, सुपर फास्ट शुल्क और जीएसटी भी चुकानी होगी। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2095 रुपये लगेगा। इसमें 1461 रुपये बेस फेयर और 419 रुपये कैटरिंग चार्ज रखा गया है। यात्रियों को अन्य शुल्क भी देने होंगे।