1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापमं फर्जीवाड़ा: 69 छात्रों को GRMC ने जारी किए नोटिस

व्यापमं फर्जीवाड़ा: 69 छात्रों को GRMC ने जारी किए नोटिस

2 min read
Google source verification
grmc gwalior

व्यापमं फर्जीवाड़ा: 69 छात्रों को GRMC ने जारी किए नोटिस

ग्वालियर। जीआरएमसी ने व्यापमं फर्जीवाड़े में आरोपी 69 छात्रों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकारण मांगा है। उन्हें सात दिन के अंदर जवाब देना है। तय समय में जवाब न देने पर कॉलेज प्रबंधन छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। इसमें डिग्री कैंसिल करना भी शामिल है।

सूत्रों की मानें तो कॉलेज प्रबंधन ने जिन 69 छात्रों को नोटिस जारी किया है, उनकी व्यापमं कांड में गिरफ्तारी हो चुकी थी, लेकिन बाद में किसी तरह जमानत लेकर कोई गवाह न मिलने, गवाह पटल जाने के कारण बच गए। अब कॉलेज प्रबंधन को शक है कि इन छात्रों में कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने सिस्टम के तहत एडमिशन न लेकर जुगाड़ से लिया था, इनमें से अधिकांश छात्र अपनी डिग्री पूरी कर चुके हैं। अधिकारियों को डर है कि कहीं यह लोग किसी की जान के लिए खतरा बने, तो कॉलेज पर भी उंगली उठेगी।

यह भी पढ़ें : अटल बिहारी के स्कूल में होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, ग्वालियर में यूं संजोयी जा रही अटल यादें

अपने स्तर पर भी खंगाल रहे रिकॉर्ड
कॉलेज प्रबंधन अपने स्तर पर भी इन छात्रों का रिकॉर्ड खंगाल रहा है, जिससे पता चल सके कि यह छात्र डिग्री के दौरान पढ़ाई में कितने गंभीर थे। सूत्रों की मानें तो व्यापमं कांड में फंसे 99 प्रतिशत छात्र फर्जी एडमिशन से ही मेडिकल कॉलेज में आए थे, लेकिन राजनीतिक पहुंच के कारण कई छात्रों ने अपने को बचा लिया। फिलहाल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के नोटिस से ज्यादातर छात्र टेंशन में हैं, क्योंकि स्पष्टीकरण देने के बाद वे किसी भी मामले के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़ें : अटल अस्थि कलश यात्रा: हर आंख नम, बादल भी रो पड़े... फूल चढ़ाने बारिश में सड़कों पर घंटों खड़ा रहा शहर

Bakra Eid 2018 : शहर में खुशी और उमंग संग मनाई ईद, एक दूसरे को गले मिलकर दी बधाई, See video