
व्यापमं फर्जीवाड़ा: 69 छात्रों को GRMC ने जारी किए नोटिस
ग्वालियर। जीआरएमसी ने व्यापमं फर्जीवाड़े में आरोपी 69 छात्रों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकारण मांगा है। उन्हें सात दिन के अंदर जवाब देना है। तय समय में जवाब न देने पर कॉलेज प्रबंधन छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। इसमें डिग्री कैंसिल करना भी शामिल है।
सूत्रों की मानें तो कॉलेज प्रबंधन ने जिन 69 छात्रों को नोटिस जारी किया है, उनकी व्यापमं कांड में गिरफ्तारी हो चुकी थी, लेकिन बाद में किसी तरह जमानत लेकर कोई गवाह न मिलने, गवाह पटल जाने के कारण बच गए। अब कॉलेज प्रबंधन को शक है कि इन छात्रों में कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने सिस्टम के तहत एडमिशन न लेकर जुगाड़ से लिया था, इनमें से अधिकांश छात्र अपनी डिग्री पूरी कर चुके हैं। अधिकारियों को डर है कि कहीं यह लोग किसी की जान के लिए खतरा बने, तो कॉलेज पर भी उंगली उठेगी।
अपने स्तर पर भी खंगाल रहे रिकॉर्ड
कॉलेज प्रबंधन अपने स्तर पर भी इन छात्रों का रिकॉर्ड खंगाल रहा है, जिससे पता चल सके कि यह छात्र डिग्री के दौरान पढ़ाई में कितने गंभीर थे। सूत्रों की मानें तो व्यापमं कांड में फंसे 99 प्रतिशत छात्र फर्जी एडमिशन से ही मेडिकल कॉलेज में आए थे, लेकिन राजनीतिक पहुंच के कारण कई छात्रों ने अपने को बचा लिया। फिलहाल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के नोटिस से ज्यादातर छात्र टेंशन में हैं, क्योंकि स्पष्टीकरण देने के बाद वे किसी भी मामले के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Published on:
23 Aug 2018 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
