22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी गाड़ी का भी बन गया ई-चालान, ONLINE ऐसे चेक करें कितना लगा जुर्माना

-12 दिन में बनाए 4843 ई चालान, जमा हुए सिर्फ 50, राजस्व वसूल हुई 10,000 रुपए जमा-स्पीड वॉयलेशन, सिग्नल क्रॉसिंग और नो हेलमेट के आधार पर चालानी कार्रवाई....

2 min read
Google source verification
e-challan-amp.jpg

E-Challan

ग्वालियर। शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के माध्यम से चालानी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर में मिल रही लाइव फीड में रैडम तरीके से चेक करने पर की जा रही है।

स्मार्ट सिटी द्वारा सितंबर 2020 से अब तक 80629 ई-चालान बनाए जा चुके हैं, इनमें 36422 लोगों से 1 करोड़ 57 लाख 21500 रुपए की वसूली की जा चुकी है। बीते एक अप्रेल से अब 4843 ई चालान बनाए गए हैं और 50 चालान से 10,000 रुपए की वसूली हुई है। जिनमें 2039 चालान हेलमेट 2622 लाल बत्ती पार करते हुए और 182 ओवर स्पीड में वाहन चलाते हुए पकड़े गए हैं। इसके अलावा दूसरे राज्य के भी 913 चालान बनाए गए जारी किए जा चुके हैं।

शहर में 29 चिन्हितस्थानों पर गति सीमा को बताने वाले वाले करीब 15 बोर्ड स्पीड वॉयलेशन कैमरे के दोनों ओर लगाए गए हैं। जहां से गुजरने वाले वाहनों की संपूर्ण जानकारी कंट्रोल कमांड सेंटर पर मिल रही है और वही से यह कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में 53 करोड़ की लागत से 31 इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) लगाए जाने थे। इनमें से अब तक 29 ही लगाए गए है, इसमें से निर्माण कार्य के चलते कटोराताल और कस्तूरबा तिराह वाला बंद पड़ा हुआ है। यह प्रोजेक्ट एक साल में पूरा बाद भी पूरा नहीं हो पाया है।

हर दिन बनाए जा रहे हैं 400 चालान

इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) द्वारा प्रतिदिन 400 चालान बनाए जा रहे हैं। इसमें से हर दिन 100 के करीब लोगचालान जमा करने स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कंमाड सेंटर पर पहुंच रहे हैं। वहीं प्रत्येक दिन अधिक से अधिक लोगों को कॉलिंग कर चालान जमा करने के लिए कहा जा रहा है। वहीं जिन लोगों द्वारा चालान जमा नहीं किया जा रहा है उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है।


सिग्नल पर उल्लंघन करने वाले को पकड़ रहे

- राडार ने गति सीमा को पकड़ा, एएनपीआर कैमरे ने नंबर प्लेट रीड की, सेंसर ने वाहनों की संख्या का पता किया।

- ट्रैफिक जंक्शन पर तीन पट्टी वाली स्टॉप लाइन अंकित है, लाल बल्तीक्रॉस करने वाले वाहनों को चिह्नित किया गया।

-जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन खड़े थे, उनकी संख्या को डिटेक्ट किया गया।


यदि आपका बना है चालान तो यहां चैक करें

यातायात पुलिस जब भी ई चालान बनाती है, तो उसकी जानकारी वेबसाइट पर सार्वजनिक करती है। आप भी एमपी ऑनलाइन पर जाकर देख सकते हैं कि आपके वाहन का इ-चालान तो नहीं बन गया है।

यहां चैक करें अपना इ-चालान

https://www.mponline.gov.in/Portal/Services/eChallan/eChallanApplication.aspx इस लिंक पर जाकर आप ऑनलाइन चालान चेक कर सकते हैं.

गाड़ी का खिंच जाता है फोटो

आप आप कोई रूट तोड़ते हैं तो शहर में लगे कैमरे से आपके वाहन का फोटो खींच लिया जाता है। इसके बाद कंट्रोल रूम में बैठा पुलिस का जवान आपके पते पर इ-चालान स्पीड पोस्ट से भेज देता है। यदि फोन नंबर है तो आपको फोन करके भी सूचित किया जाता है।

आनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं

आप मध्यप्रदेश की एमपी ऑनलाइन पर जाकर भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपका लाइसेंस, समेत सभी दस्तावेज होना जरूरी है।