
ग्वालियर. ग्वालियर के हजीरा इलाके में दुल्हन के घर हुई 65 लाख के जेवरात की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा है। घर में चोरी करने के लिए चोर एक कार से आए थे जिसकी तस्वीरें घर के पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज में कार का नंबर भी दिखाई दे रहा है जिसके आधार पर पुलिस जल्द चोरों को पकड़ने की बात कह रही है। बता दें कि बुधवार की रात चोरों ने सुभाष नगर इलाके में एक मकान को उस वक्त अपना निशाना बनाया था जब परिवार बेटी की शादी के लिए मैरिज गार्डन में था।
गार्डन ने फेरे, घर में चोरी
ग्वालियर शहर के हजीरा थाना इलाके के सुभाष नगर में बुधवार की रात चोरों ने पूरन सिंह राठौर के घर पर धावा बोला। घटना के वक्त पूरन राठौर की बेटी की शादी थी और पूरा परिवार मैरिज गार्डन में शादी समारोह में था इसी दौरान चोर उनके घर पहुंचे और महज 20 मिनिट के अंदर घर में रखे दुल्हन के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। चोरों ने पूरन के घर के अलावा घर के सामने रहने वाले पूरन के भाई अर्जुन सिंह के घर को भी निशाना बनाया और वहां से भी जेवरात ले उड़े थे। बताया जा रहा है कि दोनों घरों से चोर 65 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। सुबह जब दुल्हन की विदाई का वक्त आया तो परिवार के सदस्य जेवरात लेने के लिए घर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला और फिर बिना गहनों के ही दुल्हन की विदाई हो पाई थी।
कार से आए थे चोर
घर में हुई चोरी की वारदात की खबर परिवारवालों ने बेटी की विदाई के बाद पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरु की। पुलिस को घर के पास ही लगे एक सीसीटीवी में चोरों का सुराग मिला है। जिसमें एक आई- 20 कार से चोर उतरकर घर में जाते हुए नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी में कार का नंबर भी दिख रहा है जिसके आधार पर पुलिस चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
देखें वीडियो- पटरियों पर लेटे रहे युवक-युवती ऊपर से गुजर गई ट्रेन
Published on:
12 Feb 2022 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
