
तीन साल से बंद वाटर एटीएम रेलवे स्टेशन पर लगे
ग्वालियर. रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से बंद वाटर एटीएम एक बार फिर से लगकर तैयार हो गए है। लगभग तीन साल से ज्यादा समय से बंद वाटर एटीएम न होने से यात्रियों को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा था। वाटर एटीएम पर आरओ का पानी कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है। अभी तक सबसे ज्यादा यात्रियों को गर्मी के दिनों में पानी के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है। यात्रियों की परेशानी को लेकर अब रेलवे ने एक बार फिर से वाटर एटीएम स्टेशन पर लगवा दिए है। वाटर एटीएम पिछले कई दिनों से स्टेशन पर आने के बाद डिब्बे में पैक रखे हुए थे। इसको लेकर पत्रिका ने खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद अब यह वाटर एटीएम प्लेटफॉर्म पर लग गए है।
चार प्लेटफॉर्म पर छह एटीएम
रेलवे स्टेशन के चारों प्लेटफॉर्म पर छह मशीनें लगाई गई है। इसमं प्लेटफॉर्म एक, दो और चार पर दो- दो वाटर एटीएम को लगाया गया है। प्लेटफॉर्म एक और प्लेटफॉर्म चार के पुराने वाटर एटीएम की जगह कुछ बदला गया है।
इनका कहना है
वाटर एटीएम चारों प्लेटफॉर्म पर लगाए गए है। इनके लगने से यात्रियों को आरओ का पानी मिल सकेगा। इसकी प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी।
लालाराम सोलंकी, स्टेशन डायरेक्टर
Published on:
08 Oct 2023 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
