23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 साल बाद पारा 2.2 डिग्री, यहां जाने नए साल में कैसा रहेगा मौसम

धूप गायब होने से दिन भर सर्दी और गलन से लोगों को राहत नहीं मिल सकी

2 min read
Google source verification
Weather Update

Weather Update

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में लगातार सीवियर कोल्ड डे की चपेट में चल रहे ग्वालियर शहर में अब सर्दी का सितम हाड़ कंपकपाने वाला हो गया है। इस सीजन की सबसे ठंडी दिन और रात सोमवार को ही दर्ज किया गया। इसके चलते सुबह एक बार फिर से कोहरे ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। हालात यह हो गए कि रात का तापमान 2.2 डिग्री पर आ गया। इसके चलते सुबह हालात यह हो गए कि कोहरा के बाद सर्द हवाएं चलती रही। सोमवार को दिनभर हालात यह रहे कि धूप गायब होने से दिन भर सर्दी और गलन से लोगों को राहत नहीं मिल सकी। घरों के अंदर भी लोग कंपकपाते रहे। सोमवार को अधिकतम तापमान 8.3 और न्यूनतम 2.2 डिग्री दर्ज किया गया।

नए साल के जश्र में डूबे शहरवासी, मंदिरों में उमड़ी भीड़

एक ही दिन में 4.7 डिग्री का अंतर
मौसम में आए बदलाव के चलते दिन और रात के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। इसमें एक ही दिन में दिन के तापमान में 4.7 डिग्री का अंतर आ गया है। रविवार को जहां 13.0 डिग्री था। वहीं सोमवार को दिन का तापमान 8.3 डिग्री रहा। वहीं रात के तापमान में भी 2.2 डिग्री की कमी आई है।

1996 के बाद अब 2.2 पर आया पारा

alert 2020 " src="https://new-img.patrika.com/upload/2020/01/01/sheopur_5580920-m.jpg">

अलाव का लिया सहारा, हीटर का बाजार में टोटा
ठिठुरन भरी सर्दी से राहत पाने के लिए शहर के लोगों ने दिन के समय भी अलाव का सहारा लिया। बाजारों में लोगों ने दुकानों के आगे अलाव जलाए। वहीं ठंड से राहत पाने के लिए लोग जब मार्केट में हीटर या ब्लोअर लेने के लिए पहुंचे तो उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अधिकतर दुकानों से हीटर गायब हो चुके थे, जहां मिल भी रही थे तो उसके दाम काफी बढ़े हुए थे। वहीं गर्म कपड़ों के दामों में भी तेजी देखी गई।


ऐसे बदला बारह घंटे में तापमान

अब होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि बुधवार को कोहरा का असर कुछ कम होगा। इसके चलते दिन में बादल छाएंगे। वहीं दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। उधर एक से तीन जनवरी के बीच बारिश की संभावना बनी हुई है। इससे मौसम में एक बार फिर से बदलाव आएगा।