
Weather Update
ग्वालियर। मौसम में आ रहे बदलाव के चलते दिन का तापमान 4.9 डिग्री तक बढ़ गया। इससे दिसंबर के महीने में दिन में ठंड से कुछ राहत मिली, जबकि सोमवार को दिन का तापमान गिरकर 20.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। वहीं मंगलवार को तापमान फिर बढ़कर 25 डिग्री पर पहुंच गया।
वहीं न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री गिरकर 15.1 दर्ज किया गया। मौसम में पिछले कई दिनों से दिन का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। सुबह से ही आसमान साफ होते ही दिन में अच्छी धूप खिली। इसी के चलते शाम तक तापमान तेजी से बढ़ा, लेकिन शाम होते ही ठंड का अहसास होने लगा। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कोहरा कम होते ही आसमान साफ होने से दिन का तापमान बढ़ा है। वहीं आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा। न्यूनतम तापमान में भी कुछ और कमी आएगी। 11 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान 10 से 11 डिग्री पर आ जाएगा। वहीं कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
ऐसे बदल रहा तापमान
1 दिसंबर- 25.4
2 दिसंबर- 25.2
3 दिसंबर- 25.2
4 दिसंबर- 20.1
5 दिसंबर- 25.0
बारिश से बदला मौसम
दिसंबर महीने में एक साथ मौसम में बदलाव आया है। दो दिन हुई बूंदाबांदी से सर्दी बढ़ गई थी, लेकिन मंगलवार को दिन का तापमान बढ़ने से दिन में कुछ राहत मिली है।
इन जिलों में बारिश-कोहरे के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में चक्रवाती तूAफान का असर जबलपुर और शहडोल संभाग देखने को मिलेगा। इस दौरान बारिश, बिजली और आंधी के आसार है। वहीं जिले के अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज चमक के साथ कहीं कहीं बारिश की संभावना है, वही ग्वालियर चंबल रीवा और भोपाल संभाग के साथ छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है।इसके बाद फिर 11 और 12 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है।आज भोपाल इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों बादल छाए रहेंगे। 15 दिसंबर के बाद से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू होने के संकेत है।
Updated on:
06 Dec 2023 02:23 pm
Published on:
06 Dec 2023 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
