21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : मानसून ने लिया यूटर्न, 11 अगस्त के बाद टूटकर बरसेंगे बादल, Alert

Weather Update : मानसून इस बार मेहरबान है। इसके चलते अभी तक सीजनल आंकड़ा से 157 एमएम बारिश ज्यादा हो चुकी है। अगस्त महीने में अभी अच्छी बारिश होने से मौसम में काफी बदलाव आ गया है। देर रात शहर के अधिकांश क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। इसका असर सुबह तक देखने को मिला।

2 min read
Google source verification
Weather Forecast

Weather Forecast

बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से भी काफी राहत मिली है। हालात यह हो गए है कि चौबीस घंटे में ही 54.8 एमएम बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी सिस्टम उत्तर पूर्व मध्य प्रेदश से बिहार की तरफ चला गया है। इससे अभी बारिश कम होकर उमस और गर्मी का दौर आएगा। अच्छी बारिश के लिए अभी इंतजार करना होगा। रविवार को अधिकतम तापमान 33.9 और न्यूनतम 24.4 डिग्री दर्ज किया गया।

heavy rain Update कैसा रहेगा मौसम

जबलपुर: हल्की बारिश हो सकती है। दिन का तापमान बढ़ेगा।

उज्जैन: बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम खुला रहेगा। उमस का असर बना रहेगा।

भोपाल: मौसम खुला रहेगा। बारिश के आसार नहीं हैं। संभाग में भी ऐसा ही मौसम रहेगा।

इंदौर: गर्मी और उमस का असर रह सकता है। बारिश की एक्टिविटी नहीं रहेगी।

ग्वालियर: बारिश होने का अनुमान नहीं है। संभाग में भी ऐसी ही तस्वीर रहेगी।

सीजनल आंकड़े से अब 192.2 एमएम दूर

30 सितंबर तक की बारिश को मौसम विभाग सीजनल आंकड़े में जोड़ता है। इसके तहत 30 सितंबर तक 706 एमएम होना चाहिए। अभी तक 513.8 एमएम बारिश हो चुकी है। मानसून सीजन खत्म होने में अभी 55 दिन बचे हुए है। इस हिसाब से 55 दिन में 192.2 एमएम बारिश होने से मानसून सीजन के आंकड़े को पार कर जाएगा।

356.8 की जगह 513.8 एमएम बारिश हुई

मौसम विभाग के अनुसार बारिश के दिनों में हर दिन अलग- अलग बारिश का आंकडा होता है। इसके हिसाब से 6 अगस्त तक 356.8 एमएम बारिश होना चाहिए थी। लेकिन इस बार अच्छी बारिश हुई है। इससे अभी तक 513.8 एमएम बारिश दर्ज की जा सकी है। इसके हिसाब से इस बार 157 एमएम ज्यादा बारिश हुई है।

ऐसे बदला बारह घंटे का तापमान

● सुबह- 5.30- 25.2

● सुबह- 8.30- 26.6

● सुबह- 11.30- 28.6

● दोपहर- 2.30- 32.4

● शाम - 5.30- 31.6