25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wedding Season: मई-जून में ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त, बंपर कारोबार की उम्मीद

गुरु तारा उदय होने के बाद शुरू हुए मांगलिक कार्य .....

2 min read
Google source verification
gettyimages-1196800523-170667a.jpg

Wedding Season

ग्वालियर। पिछले डेढ़ महीने से बंद शहनाई की धुन फिर से सुनाई देने लगी है। पहले खरमास और फिर गुरु तारा अस्त होने से शादियों पर ब्रेक लगा था। अब गुरु देव के उदय होने के बाद मांगलिक कार्यों का श्रीगणेश हो गया है। सोमवार से विवाह कार्य प्रारंभ हो गए और शहर में दोपहर से ही बारातें निकलनी शुरू हो गई थीं।विवाह की रस्मों को लेकर शादी वाले घरों में मंगल गीत सुनाई देने लगे हैं। इसके साथ ही सुस्त पड़े बाजार में भी एक बार फिर रौनक आ गई है।

मई और जून के सहालग को देखते हुए घोड़ी, बैंडबाजा, हलवाई, पंडित, फोटोग्राफर व कैटरर्स आदि कई महीनों पहले ही बुक हो चुके हैं। वहीं पिछले कुछ समय से सुस्त पड़े शहर के बाजारों में भी फिर से खरीदारी का दौर देखने को मिल रहा है। सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, फर्नीचर सेक्टर आदि से जुड़े कारोबारियों का मानना है कि बाजार में दो महीने जमकर खरीदारी का माहौल बना रहेगा।

वहीं 29 जून को देवशयनी एकादशी के साथ सहालग पर एक बार फिर से ब्रेक लग जाएगा, जो करीब 5 महीने रहेगा।

मई-जून में विवाह मुहूर्त

मई : 2, 3, 10, 11, 20, 21, 29 एवं 30।

जून : 5, 6, 7, 11, 12, 22, 23 एवं 23।

बंपर कारोबार की उम्मीद

सोना-चांदी व्यवसायी संघ लश्कर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन का कहना है कि शादियों के लिए ज्वैलरी की पहले से ही बुकिंग हो रही थी। मई-जून के महीने में सभी को बंपर कारोबार की उम्मीद है। दोनों कीमती धातुओं के बढ़े हुए दाम थोड़ा परेशान कर रहे हैं। नजरबाग मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश बंसल ने बताया कि पिछले कुछ समय से सुस्त पड़े बाजार ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। सोमवार को बाजार में अच्छी चहल-पहल देखने को मिली।

इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी नवीन माहेश्वरी का कहना है कि शादियों के लिए वैवाहिक पैकेज की खास मांग है। वैवाहिक पैकेज 40 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक हैं। अब लोग अपनी पसंद के मुताबिक कस्टमाइज्ड तरीके से सामान ले रहे हैं। प्रीमियम सामान की मांग अधिक है।