20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादियों में बढ़ा ‘ड्रोन फोटोग्राफी’ का क्रेज, 360 डिग्री व्यू में किए जा रहे शूट, जानिए कितना होता है खर्च

वेडिंग फंक्शन में 4के तकनीक की ड्रोन फोटोग्राफी का आया क्रेज

2 min read
Google source verification
divine-creation.jpg

Wedding shoots

ग्वालियर। शादी और उससे जुड़े फंक्शन में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। किसी भी शादी-विवाह के लिए फोटो सेशन कुछ खास होता है। यही कारण है कि वेडिंग फंक्शन में अब ड्रोन फोटोग्राफी ने अपनी अलग ही जगह बना ली है। वैसे तो शहर में करीब आठ वर्ष पूर्व शुरू हो चुकी ड्रोन फोटोग्राफी का अब खासा चलन देखने को मिल रहा है। इस सीजन में ड्रोन फोटोग्राफी की 4के टेक्नोलॉजी बेस्ड क्वॉलिटी से 360 डिग्री व्यू में वेडिंग शूट किए जा रहे हैं।

डेकोरेशन से लेकर दुल्हा-दुल्हन की एंट्री कर रहे कवर

फोटोग्राफर राम माहेश्वरी ने बताया कि शहर में सबसे पहले प्रो प्लस ड्रोन से फोटोग्राफी की शुरूआत हुई थी। उसके बाद फूल बरसाने वाला फ्लॉवर ड्रोन आया। अब नई तकनीक के ड्रोन आ चुके हैं इन्हें एयर टू प्लस कहा जाता है। ये छोटे ड्रोन हैं जो कम वजन के साथ (कुल 600 ग्राम वजन) अनब्रेकेबल होते हैं। इनमें चार सेंसर भी लगे होते हैं। शादियों में इस तरह के ड्रोन 4के टेक्नोलॉजी की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। ये ड्रोन आउटडोर के साथ इनडोर में भी उड़ते हैं और 700 फीट ऊंचाई से कवर कर लेते हैं। सभी बड़े गार्डन में डेकोरेशन से लेकर दुल्हा-दुल्हन की एंट्री के फोटो भी इस तरह के ड्रोन से ही किए जा रहे हैं। ड्रोन फोटोग्राफी के लिए एक शादी में 5 से 7 हजार रुपए तक का खर्च आता है। इसके साथ ही अब प्री वेडिंग शूट में भी ड्रोन का उपयोग होने लगा है।

प्री वेडिंग शूट का क्रेज भी बढ़ा

प्री और पोस्ट वेडिंग की थीम यूं तो कपल्स अपनी पसंद के अनुसार तय करते हैं लेकिन इन दिनों रोमांटिक और बॉलीवुड और स्पोर्ट्स थीम का खास ट्रेंड है। इसमें लोकल में शूट कराने के लिए करीब 20 से 25 हजार का खर्च आता है तो वहीं शहर से बाहर शूट कराने में करीब एक से दो लाख रुपए तक खर्च होते हैं। इतना ही नहीं कई कपल्स इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर जाकर भी फोटोशूट कराते हैं।वेडिंग फोटोग्राफर देव वाधवानी ने बताया, प्री-वेडिंग शूट का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसमें लोकेशन से लेकर ड्रेस, लाइटिंग और ट्रेंड का विशेष ख्याल रखना होता है। कई लोग नेचर के बीच शूट कराना पसंद करते हैं तो कुछ लोगों की पसंद हिस्टोरिकल प्लेस होते हैं। इसके लिए हम कैमरा क्वालिटी भी अच्छी रखते हैं।

टीम वर्क में होता है प्री-वेडिंग शूट

प्री वेडिंग शूट हो या फिर पोस्ट वेडिंग शूट करना हो, यह पूरा काम टीम वर्क में होता है, जिसमें फोटोग्राफर, वीडियो ग्राफर, स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट भी होते हैं।

बॉलीवुड थीम का ट्रेंड

इन दिनों बॉलीवुड, रोमांटिक और बल्कि कुछ कपल्स तो स्पोर्ट्स थीम पर भी प्री वेडिंग शूट कराते हैं। प्री वेडिंग शूट पूरी तरह से एक शॉर्ट फिल्म की तरह ही शूट होता है। कपल्स यह पूरे शूट को सगाई या फिर संगीत के समय पर लोगों के सामने एलईडी के जरिए दिखाते भी है।