31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्सर भौंकता था कुत्ता, डंडा लेकर मारने दौड़ा तो ठोकर लगने से मुंह के बल गिरा, मौत

लक्कडख़ाना क्षेत्र की सडक़ पर हुआ हादसा, इंदौर से आकर 25 साल पहले ग्वालियर में बसा था युवक

2 min read
Google source verification
dog_killed.png

ग्वालियर। श्वान को डंडे मारकर खदेडऩे की कोशिश मौत बन गई, श्वान तो डंडा देखकर सरपट भाग गया। लेकिन उसे मारने के लिए दौड़ रहा युवक ठोकर खाकर मुंह के बल सडक़ पर गिरा, फिर उठ नहीं सका। उसकी वही मौत हो गई। हादसा देखकर लोगों में खलबली मच गई। मौके पर मौजूद लोग उसे घायल समझ कर अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने चेकअप कर उसकी मौत होना बताया।

इंदौर का रहने वाले जगदीश लोहिया की आवारा श्वान को मारने की कोशिश में दर्दनाक मौत हो गई। जगदीश का घर तो इंदौर मे है, लेकिन करीब 25 साल से वह ग्वालियर में था। कुछ समय से लक्कडख़ाना की सडक़ पर बस गया था। बस्ती में जो मिल जाए उसे खा पीकर जिंदगी गुजार रहा था।

Must See: नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत

लोगों ने बताया बस्ती में आवारा घूमने वाला श्वान जगदीश को देखकर अक्सर भौंकता था। उसकी हरकत पर जगदीश उसे खदेड़ता रहता था। एक बार फिर जगदीश और श्वान का सामना हुआ। दोनों ने एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश की। जगदीश डंडा लेकर श्वान को मारने दौड़ा, गुस्से में भागते समय उसने नीचे नहीं देखा। सडक़ से ठोकर लगने पर जगदीश उछल कर मुंह के बल सडक़ पर गिरा। उसके होंठ और मसूड़ों में गहरी चोट आई। मुंह से खून निकला, दर्द की वजह से जगदीश उठ नहीं सका। करवट लेकर सडक़ पर पड़ा रह गया।

Must See: लगातार 268 वें वर्ष भी होगा कंस वधोत्सव, कंस चौराहे पर लगा कंस दरबार

श्वान भाग गया, बेहोश समझ कर उठाया
लोगों ने पुलिस को बताया श्वान तो भाग गया, जगदीश सडक़ पर पड़ा रहा। काफी देर तक उसके शरीर में हलचल नहीं हुई तो उसे बेहोश समझ कर लोग उसे अस्पताल ले गए। पुलिस को बुलाया। वहां पता चला कि जगदीश की मौत हो चुकी है। इंदौर निवासी शारदा ने पुलिस को बताया जगदीश से उसकी शादी हुई थी। दो बेटियों के जन्म के बाद जगदीश घर छोडक़र भाग गया था, उसके बाद घर नहीं आया।जहां रहता था, जब कभी किसी का मोबाइल लेकर घर पर बात करता था।

Must See: बच्चों की जान बचाने बाघ से भिड़ गई बाघिन, मौत...