
सास ने नौकरी छोडऩे को कहा तो बहू ने गले में फांसी का फंदा डाला,
ग्वालियर। सास को बहू का नौकरी करना पसंद नहीं था, इसलिए नौकरी छोडऩे का दबाव बना रही थी, लेकिन बहू नौकरी छोडऩा नहीं चाहती थी। रोजाना के झगड़े से तंग आकर बहू ने कमरे का दरवाजा बंद किया और छत के गाटर से साड़ी का फंदा बांधकर फांसी लगाने लगी, तभी भाई की नजर पड़ गई। बहन को बातों में लगाकर पुलिस को फोन करा दिया। कुछ देर बाद एफआरवी १४ पर तैनात पुलिसकर्मी आ गए। उन्होंने खिडक़ी से महिला को बातों में उलझाकर रखा फिर मौका मिलते ही दरवाजा तोडक़र महिला को बचाया। चाकू से फांसी का फंदा काटकर महिला को कमरे से बाहर लेकर आए। फिर तसल्ली दिलाकर थाने लेकर आए। पुलिस ने दोनों का आमना सामने कराया। फिर एक घंटे काउंसिलिग कर घर भेजा।
पुलिस के मुताबिक महेशपुरा (सिंकदर कंपू) में रहने वाली वैशाली ठाकुर (३०) पत्नी पवन जयविलास में काम करती है। इस कारण कई बार तीन-चार दिन घर नहीं आ पाती। सास को यह नौकरी पसंद नहीं है। उनका कहना है यह नौकरी छोडक़र आस-पास दूसरी नौकरी कर ले, लेकिन वैशाली नौकरी छोडऩा नहंी चाहती थी। इस पर सास से झगड़ा होता। पति पवन से कहा तो उसने भी मां की तरफदारी कर नौकरी छोडऩे को कहा। वैशाली का कहना था रोज-रोज की कलह से वह परेशान हो चुकी थी। इसलिए उसने पहली मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाने का प्रयास किया। उसका भाई भी उसके साथ महल में नौकरी करता है।
...अब जीना नही चाहती
एफआरवी पर तैनात आरक्षक दिलीप सिंह चौहान और चन्द सेन धाकड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने खिडक़ी से देखा तो फांसी का फंदा गले में बांध रही थी। एक आरक्षक ने उसे बातों में उलझाकर रखा। उसे समझाया कि उसकी जो समस्या है उसे दूर कर देंगे। उधर दूसरे आरक्षक ने दरवाजा तोड़ दिया। महिला को कमरे से बाहर लाना चाहे तो बोली अब वह जीना नहीं चाहती। कई सालों से सह रही है। दोनों आरक्षक उसे समझाकर गिरवाई थाने लेकर आए।
इनका कहना है
महिला फांसी लगाने का प्रयास कर रही थी। तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसे समझाकर कमरे से बाहर लाए। फिर काउसलिंग कर उसे पति के साथ घर भेजा।
आत्माराम शर्मा, सीएसप
Published on:
14 Mar 2020 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
