29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की पहली रात को ही खिलाईं गर्भनिरोधक गोलियां, करने लगे 25 लाख की डिमांड

CISF में जवान है पति...शिकायत दर्ज कराते वक्त बोली- शादी में पिता ने खर्च किए थे 20 लाख

2 min read
Google source verification
gwalior_1.jpg

ग्वालियर. सुहागरात से ही पति के सितम झेल रही एक महिला ने ग्वालियर में पुलिस में पति व सास ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति CISF में जवान है और दिल्ली में पदस्थ है। शादी की पहली रात से ही पति ने उस पर सितम करने शुरु कर दिए थे। ससुरालवाले भी दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे जो जल्द ही मारपीट में बदल गई और 25 लाख रुपए की डिमांड करते हुए पति व ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया।


सुहागरात से सहती रही सितम
ग्वालियर के कदम साहब बाड़ा की रहने वाली 24 वर्षीय पीड़िता रश्मि (बदला हुआ नाम) ने बताया कि 15 जनवरी 2021 को उसकी शादी हुई थी। पति CISF में जवान है, रश्मि ने बताया कि शादी की पहली रात ही पति ने उसे जबरदस्ती गर्भनिरोधक गोलियां खिलाई और कहा कि 12 साल से एक लड़की से उसका अफेयर चल रहा है। गर्लफ्रेंड के कहने पर ही उसने मुझसे शादी की है और इसके बाद लगातार प्रताड़ित करता रहा। शादी के बाद से ही सास-ससुर व देवर भी उसे ताने मारते और मारपीट करने लगे। उसे लगा कि कुछ दिनों बाद सब ठीक हो जाएगा लेकिन वक्त के साथ दहेज लोभी पति व ससुरालवालों के सितम बढ़ते गए।

यह भी पढ़ें- 3 घंटे में मिटीं 3 साल की दूरियां, घर लौटीं परिवार की 'खुशियां'

सुसाइड करने की भी कोशिश की
रश्मि (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वो जैसे तैसे इस उम्मीद में दिन काट रही थी । लेकिन शादी के बाद जब उससे सहन नहीं हुआ तो उसने फिनाइल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन जान बच गई। इसके बाद पति ने शिकायत न करने की बात कहते हुए वादा किया कि आगे से मारपीट नहीं करेगा और अच्छे से बर्ताव करेगा। लेकिन कुछ दिनों बाद ही उससे फिर से मारपीट की जाने लगी।

25 लाख की डिमांड कर पीटकर घर से निकाला
एक दिन पति व ससुरालवालों ने मायके से 25 लाख रुपए लाने की डिमांड की और मना करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। मेरे पिता व रिश्तेदारों ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। रश्मि ने बताया कि उसके पिता ने शादी के वक्त ससुरालवालों को 8 लाख रुपए नकद दिए थे और शादी में भी लाखों रुपए खर्च किए थे। अब पता चला है कि पति ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है जिसके बाद मैंने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- महिला ने लगवाए पोस्टर, लिखा- मेरा शारीरिक शोषण किया गया