20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इश्क का ‘बल्ब’ जला तो पति को लगाया मौत का करंट

महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर युवक को करंट लगाकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
gwalior crime news

इश्क का 'बल्ब' जला तो पति को लगाया मौत का करंट

मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने एक हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। पिछले दिनों संदेह के आधार पर पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक की पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। महिला ने पूछताछ में जो खुलासा किया, उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या की वारदात 26 सितंबर की है और अब 19 दिन बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि, महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर युवक को करंट लगाकर मारा है। बताया जा रहा है कि महिला का आशिक आरोपी युवक मृतक का दूर का रिश्तेदार है।


बताया जा रहा है कि, हत्या की ये घटना जिले के अंतर्गत आने वाले पनिहार थाना इलाके के घिरोली गांव की है, जहां रहने वाली मीरा यादव का उसके पति शिवराज यादव के ही दूर के रिश्तेदार (भाई) पुत्तू यादव के साथ अवैध संबंध था, लेकिन शिवराज के कारण दोनों एक साथ नहीं रह पा रहे थे। ऐसे में पत्नी और उसके आशिक ने मिलकर युवक को रास्ते से हटाने की खूनी साजिश रच ली। दोनों ने बड़ी निर्ममता के साथ युवक को करंट लगाकर मार डाला और हत्या को हादसे की शक्ल देने में जुट गए।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसे में जनपद पंचायत सचिव और पत्नी की मौत, रोंदते हुए गुजर गया ट्रेक्टर


पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग

वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने शाक्ष्य छिपा दिए ताकि उन पर किसी को शक न हो। लेकिन, मामला सामने आने पर पुलिस जांच में मृतक की पत्नी के खिलाफ अहम साक्ष्य लग गए। इसी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर अलग अलग ढंग से पूछताछ की तो दोनों ने अलग - अलग ही सफाई देनी शुरु कर दी। इसपर जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

यह भी पढ़ें- ट्रेन में यात्रा करने वाले हैं तो ऐसे शातिर लुटेरों से सावधान ! GRP ने किया चौंकाने वाला खुलासा


बहु की इस करतूत से घर वाले हैरान

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं दूसरी तरफ मृतक के घर वाले उनकी बहू और अपने दूर के रिश्तेदार की इस घिनौनी करतूत का खुलासा होने से हैरान हैं।