2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति की शराब छुड़ाना चाहती थी पत्नी, कर बैठी ऐसी गलती की पूरी जिंदगी रहेगा पछतावा

MP NEWS: पति की शराब की लत छुड़ाने के लिए 30 साल की महिला ने तांत्रिक का लिया सहारा, आगे जो हुआ वो कर देगा हैरान..।

2 min read
Google source verification
gwalior rape

MP NEWS: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। यहां एक 30 साल की महिला पति की शराब की लत छुड़ाने के चक्कर में ऐसी गलती कर बैठी की अब उसे इसका पछतावा पूरी जिंदगी रहेगा। दरअसल जिस तांत्रिक के पास महिला पति की शराब की लत छुड़वाने गई थी वो तांत्रित हवस का पुजारी निकला और महिला को ही डरा धमकाकर अपनी हवस का शिकार बना डाला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।

पति की शराब छुड़ानी थी खुद फंस गई

मामला ग्वालियर जिले के ग्रामीण इलाके का है। 30 साल की महिला के पति को शराब पीने की लत है और महिला पति की शराब की लत छुड़ाना चाहती थी। कुछ दिन पहले उसे पता चला कि तांत्रिक हर नारायण राजौरिया कई लोगों की शराब छुड़ा चुका है। वो भी पति को साथ लेकर 4 जुलाई को तांत्रिक के पास गई। जहां तांत्रिक ने पति को अलग कमरे में ले जाकर पहले तो पूजा पाठ का नाटक किया और फिर वापस आकर महिला से कहा कि पति पर भूत प्रेत का साया है और उसे भगाने के लिए तुम्हारे लिए भी पूजा पाठ करना होगा। महिला तैयार हो गई तो आरोपी उसे दूसरे कमरे में ले गया और वहां अपनी हवस का शिकार बना डाला।


यह भी पढ़ें- आमिर खान की तरह यहां भी 'फिरकी' ले गया कौनो 'पीके', हर कोई हैरान

आत्माओं का डर बताकर चुप कराया

आरोपी तांत्रिक हरनारायण ने महिला को धमकी दी कि अगर किसी को इसके बारे में बताया तो वो बुरी आत्माएं उस पर व उसके पति पर छोड़ देगा जो दोनों की जिंदगी बर्बाद कर देंगी। महिला बुरी तरह डर गई और उसने किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन फिर आरोपी तांत्रिक उसे फोन कर परेशान करने लगा जिससे महिला तंग आ गई और पति को पूरी बात बताई। इसके बाद पति पत्नी को साथ लेकर पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।


यह भी पढ़ें- शरीर के खास अंग पर 3 युवकों के नाम लिख महिला ने मौत को लगाया गले, हर कोई हैरान