
तेज स्पीड में दौड़ रही बाइक से गिरे महिला व बच्चा, बच्चे को ले भागा बाइक सवार युवक
ग्वालियर। शिवपुरी जिले के पोहरी विकासखंड अंतर्गत भटनावर रोड पर दोपहर को एक बाइक पर सवार होकर जा रही महिला व उसकी गोद में मौजूद बच्चा गिर गए। बाइक सवार ने कुछ आगे जाकर बाइक रोकी और महिला को सड़क पर पड़ा छोड़ बच्चे को लेकर भाग गया। महिला को गंभीर हालत में पहले पोहरी और फिर बाद में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां महिला ने रविवार को दम तोड़ दिया। घटना के 36 घंटे बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।
भटनावर चौकी प्रभारी बीएसपाल ने बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे भटनावर रोड पर एक बाइक पर महिला अपनी गोद में एक बच्चा लेकर जा रही थी। एकाएक बाइक पर बैठी महिला अनियंत्रित होकर बच्चा सहित गिर पड़ी। चूंकि चलती रोड पर दिन के उजाले में यह हादसा हुआ तो वहां मौजूद लोगों ने भी इस घटना को देखा। बताते हैं कि महिला व बच्चे के गिरने के बाद बाइक सवार युवक कुछ आगे जाकर रुका तथा बाइक को खड़ा करके वहां पहुंचा जहां महिला व बच्चा पड़े थे। इसके बाद बाइक सवार मामूली रूप से घायल बच्चे को अपने साथ लेकर चला गया।
इधर घायल महिला को राहगीरों ने उपचार के पोहरी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया और सिर में गंभीर चोट आने की वजह से रविवार को महिला की मौत हो गई। पुलिस को अभी तक मृतका का नाम-पता कुछ भी नहीं मिल सका है। मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष है तथा उसके दाहिने हाथ पर दीवान सिंह व गेंदा नाम गुदा हुआ है। वेशभूषा से महिला आदिवासी समुदाय की लग रही है।
भटनावर चौकी प्रभारी बीएस पाल ने बताया कि बाइक से महिला व बच्चे को गिरते हुए जिन लोगों ने देखा, उन्होंने बताया कि बाइक सवार रुकने के बाद बच्चे को साथ लेकर चला गया। महिला की उपचार के दौरान आज मौत हो गई। हम महिला की शिनाख्त के प्रयास कर रहे हैं, उसकी पहचान होते ही बाइक सवार को ढूंढ निकालेंगे।
Published on:
20 Jan 2020 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
