
Woman Gave Birth to a baby in Gondwana Express: गोंडवाना एक्सप्रेस से निजामुद्दीन से दमोह जा रही थी महिला, ट्रेन में ही दिया बच्ची को जन्म.(image source:patrika/social media)
Woman gave birth to a baby in Gondwana Express: हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है। जैसे ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो कोच में मौजूद कुछ पुरुषों ने अपनी सीट छोड़कर एक कंपार्टमेंट को खाली कर दिया। इसी बीच कोच में एक महिला आगे आई और बोली आप घबराएं नहीं, मैं नर्स हूं सब संभाल लूंगी। इसी बीच कुछ और महिलाएं भी आ गईं और नर्स को जो भी सामान की जरूरत पड़ी उसे मुहैया कराती गईं। महिला ने बच्ची को जन्म दिया। कोच में हुई डिलीवरी का मामला मंगलवार रात को मुरैना स्टेशन का है।
महिला रोशनी निवासी बेलखेड़ी, दमोह सास के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस (Gondwana Express) से निजामुद्दीन से दमोह जा रही थी। रास्ते में ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और आगरा से धौलपुर के बीच में ज्यादा स्थिति बिगड़ने लगी। कुछ लोगों ने मदद के लिए फोन लगाए, इसके बाद मंगलवार रात आठ बजे ट्रेन को मुरैना स्टेशन पर दस मिनट के लिए रोका गया, तब महिला की डिलीवरी कराई गई।
आरपीएफ की महिला आरक्षक नीरज व अनूप शर्मा द्वारा ट्रेन को अटेंड किया गया। महिला का पति दीपक दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है, उसको भी सूचना भेजी गई। आरपीएफ स्टाफ ने महिला और उसकी सास से मुरैना में उतरने को कहा, लेकिन इन लोगों ने उतरने से मना कर दिया।
मुरैना से मिली सूचना के बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और रेलवे स्टाफ ने तत्परता दिखाई। कंट्रोल से मैसेज के बाद स्टेशन पर आरपीएफ के एसआई शैलेंद्र सिंह ठाकुर, आरक्षक अन्नू, प्रधान आरक्षक शीशराम गुर्जर तथा मनोज यादव और डिप्टी एसएस दिनेश सिकरवार भी मौके पर पहुंचे। जैसे ही ट्रेन ग्वालियर पहुंची तो महिला की सास ने कहा कि हमने एक प्राइवेट एम्बुलेंस की व्यवस्था कर ली थी। उसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
Published on:
24 Jul 2025 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
