
Hotel Owner Wife Beaten Video Viral
Hotel owner wife beaten video viral: मध्य प्रदेश में महिलाओं पर घरेलू हिंसा की दो शर्मनाक घटनाएं सामने आई हैं। चित्रकूट में एक होटल कारोबारी ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, तो अशोकनगर में एक पति ने पत्नी को लात मार-मारकर मार डाला।
सतना जिले के चित्रकूट शहर में होटल कारोबारी शिवम अग्रवाल का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पत्नी को लात-घूसों से पीटते, बाल पकड़कर फर्श पर घसीटते नजर आ रहा है। वीडियो होटल की गैलरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। घटना 19 जुलाई की रात की है, जिसमें मां के साथ हैवानियत को देखकर सहमा बच्चा भी नजर आ रहा है।
महिला ने शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि महिला भविष्य में शिकायत करती है तो आरोपी के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।
अशोकनगर. यहां भी पति की हैवानियत का एक और मामला आया। साजनमऊकला गांव के चंदपाल सिंह यादव (४०) को फिजूलखर्ची न करने की पत्नी रामकली बाई की सलाह इतनी नागवार गुजरी कि लात से मार-मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया, आरोपी ने पेट पर जोर-जोर से 10-15 बार लात मारी। इससे पेट की नसें डैमेज हो गईं। दर्द से कराहती पत्नी को जब तक अस्पताल पहुंचाया जाता कि मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
Updated on:
24 Jul 2025 10:25 am
Published on:
24 Jul 2025 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
