
ऑनलाइन काम करो, पैसा कमाओ, साइबर ठगी का नया पैटर्न
ग्वालियर. घर बैठे पैसा कमाने का ऑफर ऑनलाइन ठगी का नया पैटर्न बन रहा है। आसानी से कमाई के चक्कर में लोग जालसाजों के छलावे में फंस रहे हैं। ऐसी कई शिकायतें साइबर सेल और पुलिस के सामने आ रही हैं। पुलिस की परेशानी है, पहले तो लोग पैसों के लालच में जालसाजों के बताए ऑफर का जिक्र नहीं करते। जब उनके साथ ठगी हो चुकी होती है तब घटनाएं बताते हैं। जो मोबाइल नंबर और ऑनलाइन एड्रेस बताते हैं उन्हें ठग बंद कर चुके होते हैं। ऐसे में ठगों का पता लगाना मुश्किल होता है। ऑनलाइन ठगी के नए तरीके में फ्रॉडस्टर सोशल मीडिय़ा पर मैसेज, ङ्क्षलक और फोन कर ग्राहक तलाश रहे हैं। इनकी बात पर ध्यान देने वाले ठगों का सबसे आसान शिकार होते हैं। इन लोगों को जालसाज ऑफर देते हैं कि वह घर बैठे डाटा एंट्री, कंपनियों की सेल्स बढ़ाने के लिए उनकी ऑनलाइन मार्केङ्क्षटग, यू टयूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो और रील्स पर लाइक कराने का काम घर बैठे कर सकते हैं। उसके बदले उन्हें ऑफिस जाकर 8 घंटे काम करने वालों से ज्यादा पैसा मिलेगा।
सतर्कता जरूरी, वरना जो फंसा वो लुटा
साइबर सेल के अधिकारी कहते हैं इन ठगों का टारगेट उनकी बातों में आने वालों का बैंक एकाउंट होता है। इसलिए यह लोग घर बैठे पैसा कमाने की हसरत रखने वालों को झांसा देकर उनका आधार कार्ड, पेन कार्ड और तमाम वह जानकारियां जुटाते हैं, जिससे लोगों का बैंक खाता ङ्क्षलक होता है। एक बार यह जानकारी हासिल करने के बाद ठगों की टीम संपर्क में आने वाले के बैंक खाते में जमा पैसा चुराते हैं।
इस तरह रखें सावधानी, झांसे में नहीं आएं
स्टेट साइबर सेल एसपी सुधीर अग्रवाल कहते हैं, घर बैठे काम का झांसा देने वालों के रडार पर महिलाएं ज्यादा रहती है। क्योंकि जालसाजों को पता है ज्यादातर महिला गृहणियां हैं। उन्हें घर बैठे पैसे कमाने का ऑफर देकर आसानी से झांसे में लिया जा सकता है। इसके अलावा बेरोजगार भी ठगों के टारगेट पर रहते हैं। इस तरह ठगी से बचने के लिए लोगों को अलर्ट होना पड़ेगा। ऐसे मैसेज या फोन कॉल को नजरअंदाज करें। उनकी शिकायत पुलिस से करें।
Published on:
04 Mar 2023 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
