30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखते ही देखते चली गई इस युवक की जान,फिर भी किसी ने नहीं की मदद

देखते ही देखते चली गई इस युवक की जान,फिर भी किसी ने नहीं की मदद

2 min read
Google source verification
youth

देखते ही देखते चली गई इस युवक की जान,फिर भी किसी ने नहीं की मदद

ग्वालियर। शहर के गौरी सरोवर में कूदकर सुबह 9.30 बजे एक करीब 35 वर्षीय युवक ने देखते ही देखते जान दे दी। चंद मिनटों में ही गोताखोर उसे बचाने के लिए पानी में कुद गए थे लेकिन युवक को बचा नहीं पाए। बताया गया है कि मृतक युवक नशे में था। काली माता मंदिर के सामने गौरी घाट पर सुबह महिलाएं मछलियों को दाना डाल रहीं थीं। इसी दौरान सूखे उर्फ रिहान (35) पुत्र अजमेरी खां निवासी अटेर रोड भिण्ड आया और कुछ देर गौरी के किनारे मुंडेर पर बैठा।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर भाजपा के दिग्गज नेताओं की पकड़ ढीली,चुनाव में होगी बड़ी मुश्किल

महिलाओं के अनुसार शराब की स्मैल आने पर वे दूर हो गईं थीं। बाद में युवक ने पानी में छलांग लगा दी। महिलाएं समझ रहीं थीं कि युवक नहाने के लिए कूदा है लेकिन जब वह देर तक पानी से बाहर नहीं निकला तो वे समझ गईं कि उसने खुदकुशी के इरादे से छलांग लगाई है।

यह भी पढ़ें : Breaking: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता का निधन,कांग्रेस में शोक की लहर,चुनाव में होगी मुश्किल

ऐसे में उन्होंने मदद लिए लोगों को आवाज दी। वहां से गुजर रहे समाजसेवी संजीव बरुआ ने यह नजारा देखा तो उन्होंने पुलिस को कॉल कर घटना से अवगत कराया। घटना के बाद गोताखोरों ने भी पानी में कूदकर उसे तलाशना शुरू किया। कुछ देर में ही युवक को वे बाहर निकाल लाए लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाने के बाद मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : 10 वाहन,150 जवान एक साथ पहुंचे यहां,लोगों में मचा हडक़ंप

मामला दर्ज कर जांच शुरू

इससे कुछ दिन पहले भी एक युवक की इसी नदी में डूबकर मौत हो गई। हालांकि उसने भी इसी तरह ही नदी में छंलाग लगा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो एक दिन बाद युवक की बॉडी मिल गई थी जिसे उसके परिजनों को सौंप दिया था।