11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे के दो दिन बाद युवक की मौत, 28 नवंबर को होनी थी बड़े भाई की शादी, मातम में बदली खुशियां

पिता की हालात गंभीर, झांसी-खैलार मार्ग पर हुई बाइकों की भिड़ंत

2 min read
Google source verification
youth death

बर्थडे के दो दिन बाद युवक की मौत, 28 नवंबर को थी बड़े भाई की शादी, मातम में बदली खुशियां,बर्थडे के दो दिन बाद युवक की मौत, 28 नवंबर को थी बड़े भाई की शादी, मातम में बदली खुशियां

ग्वाालियर। घर में बड़े भाई की शादी की तैयारियों को लेकर परिवार सहित सभी रिश्तेदार खुश थे। लेकिन किसी को यह भी नहीं पता था कि ये खुशियां आने से पहले ही शोक में बदल जाएगी। दरअसल भिण्ड जिले के आलमपुर में बड़े भाई की शादी के कार्ड बांटने पिता के साथ झांसी गए युवक की झांसी-खैलार मार्ग पर एक अन्य बाइक से भिड़ंत हो जाने से मौत हो गई,जबकि पिता घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

GF को ढाई साल तक रखा लिव इन रिलेशन में, बाद में प्रेमी ने की ये हरकत, युवती ने रोते हुए सुनाई LOVE STORY

जानकारी के अनुसार देवेंद्र कुशवाह (18) अपने पिता उत्तम कुशवाह के साथ एक दिन पूर्व ही रिश्तेदारी में कार्ड बांटने के लिए झांसी गया था। देवेंद्र के बड़े भाई की 28 नवंबर को शादी है। पिता-पुत्र आलमपुर से बाइक द्वारा झांसी गए थे। रात में खैलार में रिश्तेदार के यहां विश्राम किया। मंगलवार सुबह करीब दस बजे वह खैलार से बाइक द्वारा झासी के लिए रवाना हुए। तभी झांसी-खैलार के बीच उनकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई, जिससे देवेंद्र की मौत हो गई। जबकि उत्तम को गंभीर चोटें आई है।

कांग्रेस के दिग्गज विधायक को हाईकोर्ट से मिली जमानत, समर्थकों में खुशी की लहर

वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हो गया। आलमपुर में सूचना आने के बाद परिजन झांसी रवाना हो गए थे। पीएम कराने के बाद शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया। बुधवार को शव का आलमपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

उत्तरी हवा के चक्रवात से चंबल में छाए बादल, अब और बढ़ेगी सर्दी

घर पर पसरा मातम
देवेंद्र के परिवार में 14 दिन बाद शादी होने से खुशी का माहौल था लेकिन उसकी मौत होने के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक देवेंद्र ने 11 नवंबर को भी अपना 18वां जन्म दिन दोस्तों के साथ मनाया था। देवेंद्र की मौत की खबर आने के बाद से ही कस्बे में शोक की लहर है।