
बर्थडे के दो दिन बाद युवक की मौत, 28 नवंबर को थी बड़े भाई की शादी, मातम में बदली खुशियां,बर्थडे के दो दिन बाद युवक की मौत, 28 नवंबर को थी बड़े भाई की शादी, मातम में बदली खुशियां
ग्वाालियर। घर में बड़े भाई की शादी की तैयारियों को लेकर परिवार सहित सभी रिश्तेदार खुश थे। लेकिन किसी को यह भी नहीं पता था कि ये खुशियां आने से पहले ही शोक में बदल जाएगी। दरअसल भिण्ड जिले के आलमपुर में बड़े भाई की शादी के कार्ड बांटने पिता के साथ झांसी गए युवक की झांसी-खैलार मार्ग पर एक अन्य बाइक से भिड़ंत हो जाने से मौत हो गई,जबकि पिता घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार देवेंद्र कुशवाह (18) अपने पिता उत्तम कुशवाह के साथ एक दिन पूर्व ही रिश्तेदारी में कार्ड बांटने के लिए झांसी गया था। देवेंद्र के बड़े भाई की 28 नवंबर को शादी है। पिता-पुत्र आलमपुर से बाइक द्वारा झांसी गए थे। रात में खैलार में रिश्तेदार के यहां विश्राम किया। मंगलवार सुबह करीब दस बजे वह खैलार से बाइक द्वारा झासी के लिए रवाना हुए। तभी झांसी-खैलार के बीच उनकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई, जिससे देवेंद्र की मौत हो गई। जबकि उत्तम को गंभीर चोटें आई है।
वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हो गया। आलमपुर में सूचना आने के बाद परिजन झांसी रवाना हो गए थे। पीएम कराने के बाद शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया। बुधवार को शव का आलमपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
घर पर पसरा मातम
देवेंद्र के परिवार में 14 दिन बाद शादी होने से खुशी का माहौल था लेकिन उसकी मौत होने के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक देवेंद्र ने 11 नवंबर को भी अपना 18वां जन्म दिन दोस्तों के साथ मनाया था। देवेंद्र की मौत की खबर आने के बाद से ही कस्बे में शोक की लहर है।
Updated on:
14 Nov 2019 06:06 pm
Published on:
14 Nov 2019 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
