
ग्वालियर। जिला मुख्यालय के पास पनिहार में अपनी प्रेमिका से मिलने गया युवक इस हाल में मिला कि देखने वालों के होश उड़ गए। मामला ये है कि शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। वहीं पुलिस मामले में कुछ और एंगल बता रही है। अब ये मामला हत्या और खुदकुशी के बीच लटका हुआ है।
शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए सुंदर बाथम (35) निवासी नयागांव (पनिहार) की जहर खाने से मौत हो गई। सुंदर ने खुदकुशी की है या उसे जहर देकर मारा गया है। परिजन और पुलिस की अपनी दलील है, परिजन कह रहे हैं सुंदर के मोबाइल से किसी ने फोन कर बताया था वह पुरानी छावनी में सुखराम के भट्टे पर बेहोश पड़ा है जब उसे ढूंढते हुए वहां पहुंचे तो फोन करने वाला लापता था। शंकर बाथम निवासी नयागांव ने बताया ताऊ की बेटी की शादी पुरानी छावनी में हुई है।
उसकी ननद सीमा से सुंदर से दोस्ती थी। सीमा के पति को भी इसकी जानकारी थी। कुछ दिन पहले सीमा पति को छोड़कर सुंदर के साथ गोल पहाडि़या पर रहने आ गई। पति से तलाक की कार्रवाई चल रही थी। ५ सितंबर को सीमा अचानक लापता हो गई। गुरुवार को सुंदर दोपहर करीब तीन बजे पुरानी छावनी गया था। रात करीब ११ बजे ताऊ के बेटे रवि ने फोन कर बताया सुंदर सुखराम के भट्टे पर बेहोश पड़ा है। उसने जहर खा लिया है। परिजन वहां पहुंचे तो सुंदर बेहोशी की हालत में था। पुलिस के साथ उसे उठाकर लाए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुरानी छावनी टीआई प्रीति भार्गव का कहना है सुंदर ने सुसाइड किया है। उसकी जेब से सल्फास की डिब्बी भी मिली है।
परिजन बोले हत्या
सुंदर के परिजन का कहना है उसे प्लानिंग से पुरानी छावनी बुलाकर मारा गया है। सुंदर भट्टे पर जाकर सुसाइड क्यों करेगा। उसके बेहोश होने की सूचना देने वाला मौके से क्यों भागा। पुलिस घटना की तह तक पहुंचे बिना ही सुसाइड बता रही है।
Published on:
08 Sept 2017 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
