28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सगाई के दिन युवक की हत्या, घर में पसरा मातम फिर सामने आई इस महिला से दोस्ती

बंद पड़े स्टोन पार्क में सुबह मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

2 min read
Google source verification
Youth killed on engagement day

सगाई के दिन युवक की हत्या, घर में पसरा मातम फिर सामने आई इस महिला से दोस्ती

ग्वालियर। शहर में बंद पड़े स्टोन पार्क में सुबह एक ड्राइवर का पत्थरों से कुचला हुआ शव मिला है। उसके शरीर पर तेज धार के जख्म भी थे। जाहिर था कि उसे यहां सूनसान में लाकर मारा गया है लेकिन हत्या करने वाले कौन हैं, किस दुश्मनी पर ड्राइवर को मारा है यह पता नहीं चला है। शव की पहचान होने के साथ उसकी कई शोहरत भी सामने आईं। मरने वाले पर जेबकटी के कई केस थे। लोगों से पता चला कि वह जुए का आदी था और मोहल्ले में शादीशुदा महिला से भी उसकी दोस्ती थी। इन थ्योरियों पर ही पुलिस हत्या करने वालों को तलाश रही है।

सेना भर्ती : 69500 अभ्यर्थियों में से इतने हुए सिलेक्ट, अब गुजरना होगा इस परीक्षा से

सगाई के दिन हत्या से मातम
अशरफ खां ने बताया कि भतीजे अजीम की डबरा निवासी युवती से शादी तय हो गई। रविवार को उसकी सगाई थी। घर में कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। सुबह अजीम की हत्या की खबर मिली तो घर में मातम हो गया है। मौके पर परिजन पहुंचे तो अजीम का शव पड़ा था। उसके सिर पर पत्थर रखे थे। उसे सुनियोजित तरीके से बुलाकर मारा गया है।

राम मंदिर निर्माण को लेकर जुटे संत, बोले निर्मोही अखाड़े के हाथ से हो मंदिर का निर्माण

बुलाकर की है हत्या
पुलिस के मुताबिक अजीम की हत्या करने वालों ने उसे प्लानिंग से यहां लाकर मारा है। हत्यारे उसे जिंदा नहीं छोडऩा चाहते थे इसलिए तेज धार के हथियार से उसकी हत्या करने के बाद सिर पर पत्थर भी पटके हैं। जब उन्हें भरोसा हो गया कि अजीम मर चुका है तब उसके शव को छोड़कर भागे हैं। अजीम से किन लोगों की दोस्ती, दुश्मनी थी पता लगाया जा रहा है। उसका बैकग्राउंड पता करने पर सामने आया है कि अजीम को नशे और जुए का शौक था। आश्ंाका है कि जुए को लेकर उसका विवाद रहा है उसकी दुश्मनी में ही हत्यारों ने अजीम को यहां बुलाकर हत्या की है।

आर्मी कैंपस में घुसे यह युवक और लाइसेंस के नाम पर बना रहे थे यह प्लान, पुलिस अलर्ट

यह है पूरा मामला
पुलिस ने बताया डांढा मोहल्ला, मोहना में रहने वाले अजीम (25) पुत्र नशारत उर्फ नुसरो की हत्या हो गई। अजीम पेशे से कार ड्राइवर था। रविवार सुबह उसका शव मोहना के पास स्टोन पार्क में खून से लथपथ पड़ा मिला। पार्क बंद है इसलिए यहां लोगों की आवाजाही नहीं होती है। अक्सर नशेड़ी और जुआरी ही पार्क में जमा होते हैं। परिजन ने पुलिस को बताया कि अजीम शाम को घर पर था। उसे किसी ने फोन किया था। उसके बाद अजीम घर पर बोल कर चला गया कि थोड़ी देर में लौट कर आएगा। उसके बाद वापस नहीं लौटा। वह अक्सर घर के बाहर रहता था इसलिए ज्यादा चिंता नहीं हुई। सुबह पता चला कि उसकी हत्या हो गई है।

तेज स्पीड में दौड़ रही बाइक से गिरे महिला व बच्चा, बच्चे को ले भागा बाइक सवार युवक

महिला से दोस्ती की चर्चा
उधर डांढा मोहल्ला में रहने वालों ने भी पुलिस को बताया कि अजीम खां का मोहल्ले में एक शादीशुदा महिला के पास आना जाना था। उसकी महिला से दोस्ती की जानकारी कई लोगों को थी। हत्या के पीछे दोस्ती भी कारण हो सकती है।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग