8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले दबाया गला फिर सिर कुचलकर कर दी हत्या, चप्पे चप्पे पर तैनात थी पुलिस

लाला का ताल गोपालदास की टोरिया के पास की है घटना

2 min read
Google source verification
youth murder in gwalior on high alert in madhya pradesh

पहले दबाया गला फिर सिर कुचलकर कर दी हत्या, चप्पे चप्पे पर तैनात थी पुलिस

ग्वालियर। शहर के लाला का ताल गोपालदास की टोरिया के पास सुबह एक युवक की लाश बरामद की गई। पुलिस को प्राप्त हुई शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला दबाकर और सिर कुचलकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। हत्या किसने और क्यों की,यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर रही है। दतिया शहर के लाला का ताल स्थित वाटर स्पोट्र्स सेंटर के रास्ते पर मंगलवार की सुबह सैर पर जाने वाले लोगों को एक अज्ञात युवक की लाश दिखाई दी।

सीबीआई व आईटी अधिकारी बन मांग रहे थे 40 लाख, सच्चाई सामने आते ही उड़े होश

लाश पड़ी होने की जानकारी धीरे-धीरे तालाब के नीचे स्थित दलित बस्ती तक पहुंची तो कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ इक_ा होना शुरू हो गई। मृतक की पहचान तालाब के नीचे दलित बस्ती में रहने वाले अरविंद पुत्र कल्लू जाटव (27) के रूप में हुई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुुंच कर शव को कब्जे में लिया तथा घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। मौके पर एसडीओपी गीता भारद्वाज, टीआई कोतवाली योगेंद्र सिंह दांगी, एफएसएल अधिकारी सतीश मान मौके पर पहुंचे।

इस दौरान स्निफर डॉग को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने लाश का बारीकी से निरीक्षण किया तो उसके सिर तथा गले में चोट के निशान पाए गए। टीआई कोतवाली योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि मृतक की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। रिपोर्ट में युवक की सिर कुचलकर व गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। इस आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया जा रहा है।

आठ माह से मायके में रह रही पत्नी
मृतक के भाई संदीप और दीपक ने बताया कि अरविंद कारीगरी करता था। उसकी शादी चार साल पहले डबरा निवासी ललिता के साथ हुई थी, लेकिन आठ माह से उसकी पत्नी मायके में रह रही है। मृतक के परिजनों के अनुसार वह आठ दिन पहले कहीं चला गया था और फोन पर झांसी में होने की जानकारी दे रहा था। सोमवार को दोपहर के समय वह घर आया था। इसके बाद फिर चला गया। सुबह उसकी लाश बरामद की गई। परिजनों ने भी किसी पर हत्या किए जाने का संदेह जाहिर नहीं किया है।

आठ माह से मायके में रह रही पत्नी
मृतक के भाई संदीप और दीपक ने बताया कि अरविंद कारीगरी करता था। उसकी शादी चार साल पहले डबरा निवासी ललिता के साथ हुई थी, लेकिन आठ माह से उसकी पत्नी मायके में रह रही है। मृतक के परिजनों के अनुसार वह आठ दिन पहले कहीं चला गया था और फोन पर झांसी में होने की जानकारी दे रहा था। सोमवार को दोपहर के समय वह घर आया था। इसके बाद फिर चला गया। सुबह उसकी लाश बरामद की गई। परिजनों ने भी किसी पर हत्या किए जाने का संदेह जाहिर नहीं किया है।