
बहन के रिश्ते से नाखुश भाई ने उठाया ऐसा कदम, रेलवे स्टेशन पर मच गया हड़कंप
ग्वालियर। घर से गुस्सा होकर लोग अक्सर घर छोड़कर चले जाते है,लेकिन गुरुवार को एक युवक अपनी बहन के रिश्ते से नाखुश होकर आत्महत्या करने के इरादे से प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी लिंक एक्सप्रेस कर बोगी पर चढ़ गया। युवक के ट्रेन पर चढऩे की सूचना मिलते ही स्टेशन पर हडकंप मच गया। युवक को उतारने के लिए आरपीएफ के जवानों ने ओएचई लाइन बंद कराकर युवक को उतारा। गुरुवार की सुबह 8.45 बजे झांसी की ओर जाने वाली ट्रेन की जनरल बोगी पर एक युवक चढ़ गया।
इसके बाद इसे 8.57 बजे उतारने के बाद ट्रेन को चलाया गया। यह युवक बोगी के ऊपर चढ़कर ओएचई लाइन को पकडऩे का प्रयास कर रहा था। आरपीएफ ने जब इस युवक से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम मनोज प्रजापति निवासी बावन पायगा नई सड़क बताया। इसने बताया कि मेरी बहन की शादी घर वाले मेरी मर्जी के बिना कर रहे है। इसका मैने विरोध किया,लेकिन घर वाले तैयार नहीं हुए। इसी से दुखी होकर मैने ट्रेन से आत्महत्या करने की सोची। इसके चलते गुरुवार की सुबह 12 मिनट तक ओएचई लाइन को सुबह बंद रखा गया।
पहले बोला में फौजी हू
राजेश जब ट्रेन पर चढा तो अन्य यात्रियों के साथ आरपीएफ ने भी इसे समझाने का प्रयास किया तो युवक ने डराते हुए कहा कि मैं फौजी हू। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इसके बाद जब आरपीएफ ने इससे पूछताछ की तो इसने अपने परिवार की पूरी बात बता दी।
दो दिन पहले डबरा में हाई टेंशन लाइन पर चढ़ा था युवक
दो दिन पहले भी डबरा रेलवे स्टेशन पर झांसी एन्ड ( अप ट्रैक) की ओर निकली हाई टेंशन तारों पर एक युवक चढ़ गया। युवक को तारों पर चढ़ता देख यात्रियों ने डबरा रेलवे स्टेशन प्रबंधन को दी। जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और ट्रेनों को रोका गया।
मौके पर जीआरपी और आरपीएफ टीम पहुंची और एम्बुलेंस को बुलाया गया। इसके बाद रेलवे मेंटेनेंस वाली गाड़ी बुलाई गई और युवक को सकुशल नीचे उतारा गया। युवक को वहां से आरपीएफ थाने ले जाया गया था।
Published on:
15 Nov 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
