23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब! कार में हेलमेट न पहनने पर काट दिया 1000 का चालान, क्या कर रही यूपी पुलिस?

हमीरपुर पुलिस ने एक युवक का हेलमेट न लगाकर कार चलाने पर 1000 रुपए का चालान काट दिया है। इसके बाद कार चालक हेलमेट पहनकर कार चला रहे हैं।

2 min read
Google source verification
hamirpurhelmet.jpg

हेलमेट पहनकर कार चालाता युवक

यूपी के हमीरपुर जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक आदमी कार में सीट बेल्ट के साथ हेलमेट लगाकर बैठा है। इस शख्स का पुलिस ने हेलमेट ना लगाकर कार चलाने पर एक हजार रुपए का चालान काट दिया था। इसके बाद कार चालक अब हेलमेट लगाकर कार चलाने पर मजबूर है। जिले में मुस्करा थाने की पुलिस द्वारा इस अजब-गज़ब कारनाने को आंजम दिया गया है। इसका वीडियो अब सोशल मीडया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

कार में हेलमेट नहीं पहना तो 1000 का चालान
दरअसल, ये मामला हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना कस्बे का है। यहां पुलिस ने अखबार की सप्लाई करने वाले एक कार ड्राइवर का इसलिए चालान काट दिया क्योंकि उसने कार के अंदर हेलमेट नहीं पहना था। इसके बाद गाड़ी का मालिक डर गया है और अब सीट बेल्ट के साथ हेलमेट पहन कर कार चला रहा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

चालान कटने वाले शख्स का नाम पवन कुमार है, जो अपनी क्रूजर कार से अखबार की सप्लाई करते हैं। ये मामला 18 अप्रैल का है। पवन इस दिन अखबार सप्लाई करके आ रहे थे तभी थाने पर तैनात पुलिस ने गाड़ी रोककर कार का फोटो खींचा आर 1000 का चालान काट दिया। पवन को इस चालान का मैसेज फोन पर मिला। तो वह हैरत में पड़ गया, इसके बाद से ही कार का मालिक कार चलाते समय हेलमेट पहन रहा है।

गलत फीडिंग के वजह से चालान कट गया
जब पवन ने इस चालान की शिकायत सीनियर अधिकारियों से की तो उन्हें चालान रद्द करने का आश्वासन दिया गया। हालांकि, पवन के मुताबिक अब तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है। उन्हें इस बात का डर है कि कहीं पुलिस फिर से उनका चालान नहीं काट दे। इस वजह से वे अपनी कार में हेलमेट पहनकर चल रहे हैं। पवन के मुताबिक, पुलिस उल्टा उन्हें धमकाने लगी है और गाड़ी जब्त करने की बात कह रही है।

पुलिस के इस अजब-गजब कारनामे पर जब जिले की एसपी दीक्षा शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह चालान ऑनलाइन किए जाते है, जिनमें कई बार फीडिंग में गलती हो जाती है, चालान को रद्द करा दिया जाएगा। बहरहाल, पुलिस भले ही इस चालान को रद्द कर दे, लेकिन फिलहाल तो मामला चर्चा में है।