19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एडीएम वित्त एवं राजस्व के स्टेनो रिश्वतखोरी में निलंबित, स्टांप चोरी के मामले में ले रहा था रिश्वत

ADM Finance and Revenue steno suspended for bribery हमीरपुर में रिश्वत लेते एडीएम वित्तीय एवं राजस्व के स्टेनो का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी ने स्टेनो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जांच टीम भी गठित की गई है।

ADM Finance and Revenue steno suspended for bribery हमीरपुर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के स्टेनो को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जांच के लिए टीम गठित की गई है। मामला स्टांप चोरी से जुड़ा हुआ है। वीडियो बनाने वाले ने युवक ने बताया कि स्टेनो जबरदस्ती पैसे की मांग कर रहा था। ‌उसके पास ऑडियो और वीडियो भी मौजूद है। मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से स्टेनो को निलंबित कर दिया है और जांच टीम गठित की गई है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े:कानपुर डीएम और सीएमओ विवाद: मुख्यमंत्री कार्यालय से फाइल तलब, भाजपा दो भागों में बटी

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एडीएम वित्त एवं राजस्व का स्टेनो गोरव शर्मा के पास कई पटल है। जिसमें स्टांप, हैसियत प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र आदि फाइलों की देखरेख करता है। सारोला निवासी बंटी रावत ने बताया कि गौरव शर्मा जबरदस्ती स्टांप चोरी का मामला बनाकर पैसे वसूल करना चाहता था। जबरदस्ती वसूली का उसने वीडियो बना लिया और ऑडियो भी उसके पास है।

जांच टीम गठित की गई

मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन स्टूडेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि एडीएम नमामि गंगे और एडीएम न्यायिक की को जांच करने के लिए कहा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरव शर्मा एडीएम विजय शंकर के स्टेनो है। जो अपने चेंबर में बैठकर रिश्वत की रकम ले रहे थे।