5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दबंगों की पिटाई से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने रोड कर दिया जाम

हमीरपुर के राठ कस्बे में जाम के चलते 17 घण्टे तक रूट पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही

2 min read
Google source verification

image

Hariom Dwivedi

Aug 04, 2017

Rath Hamirpur

हमीरपुर. दबंगों द्वारा पीटे गये एक शख्स की इलाज के दौरान मौत के बाद, उत्तेजित परिजनों ने लाश को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जाम के चलते 17 घण्टे तक इस रूट पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही। आरोपी को तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार करने के आश्वासन पर शाम को जाम खुल सका।

राठ कस्बे में सड़क पर लाश रखकर जाम लगाए सैकड़ों लोग हमीरपुर में जरिया थाना क्षेत्र के पचखुरी गांव के रहने वाले हैं। 6 जुलाई को पचखुरी गांव में कुछ दबंगों ने विनोद की बेरहमी से पिटाई की थी। गंभीर रूप से घायल विनोद को लेकर यह लोग जरिया थाने लाकर गये लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। गंभीर रूप से घायल विनोद को इलाज के लिए यह लोग झांसी ग्वालियर और लखनऊ ले गये, लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका। विनोद की मौत पर पुलिस ने कार्यवाही तो की लेकिन मेन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। इसलिए झुंझलाए परिजनों ने लाश को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। सड़क पर जाम और हंगामा बढ़ता देख पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया। भारी तादात में सड़क पर पुलिस बल लगा दिया गया और अब पुलिस इन लोगों से तीन दिन की मोहलत मांग कर जाम खुलवाया।

भीड़ के तेवर देख बैकफुट पर आई पुलिस
ग्रामीणों के तेवर देखकर पुलिस प्रशासन बैकफुट पर आ गया। सुबह कई थानों की गोरस के साथ ही पीएसी को भी बुला लिया गया। अम्बेडकर चौराहे को छावनी में तब्दील कर दिया गया।

भाजपा विधायक को सुनाई खरी खोटी
बवाल की खबर सुनकर रात में ही स्थानीय विधायक मनीषा अनुरागी मौके पर पहुंच गईं, जिन्हें भीड़ का आक्रोश झेलना पड़ा। जाम लगाए लोगों का कहना था कि आरोपी विधायक पार्टी के एक नेता के घर पर शरण लिए हैं। पुलिस उसे गिरफ्तार करने से बच रही है। दूसरी तरफ विधायक फर्जी आश्वासन देकर बरगलाने का प्रयास कर रही हैं। लोगों के गुस्से को देखते हुए विधायक ने भी जामस्थल पर ज्यादा देर रुकना मुनासिब नहीं समझा।

इस घटना के एक महीना पूरा होने को है, दबंगों की दबंगई में एक शख्स की जान भी चली गई, और हमीरपुर जिले की जरिया थाना पुलिस कार्रवाई के नाम पर हाथ समेटे बैठी रही। अब घायल शख्स की मौत हो जाने के बाद, वही पुलिस तीन दिन में कार्यवाही की बात कर रही है!

ये भी पढ़ें

image