13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी में टिकट के लिए सुसाइड से हड़कंप, इस नेता ने मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग

इस नेता के इस कदम के बाद बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं में मचा हड़कंप...

2 min read
Google source verification
BJP worker tried to commit suicide for ticekt UP Hindi News

बीजेपी में टिकट के लिए सुसाइड, इस नेता ने मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग

लखनऊ. यूपी में होने वाले निकाय चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में मचा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को देर रात उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, लेकिन किस सीट से कौन लड़ेगा, वे नाम अब तक फाइनल नहीं किए गए हैं। साथ ही आपको बता दें कि पहले चरण के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है। लिस्ट जारी होने के बाद से ही बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। हर सीट पर बीजेपी के कई- कई दावेदार मैदान में हैं और कोई पीछे हटने को तैयार नहीं है। शनिवार को तो BJP के एक कार्यकर्ता ने पार्टी मुख्यालय में खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने तक का प्रयास किया।

आग लगाने की कोशिश

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में शनिवार शाम को हमीरपुर के कार्यकर्ता गणेश प्रसाद सोनी ने टिकट न मिलने पर आत्मदाह का प्रयास किया। गणेश ने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस कार्यकर्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, निकाय चुनाव के टिकट घोषित होने पर हंगामे की आशंका के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। हजरतगंज पुलिस ने बीजेपी कार्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं इस मामले पर सीओ हजरतगंज का कहना है कि गणोश प्रसाद सोनी को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।


टिकट के लिए मारामारी

बीजेपी में कार्यकर्ताओं की बगावत पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है, जाहिर है कि टिकटों के दावेदार भी ज्यादा होंगे। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकर्ताओं की हर बात को अध्यक्ष तक पहुंचाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं का ऐसा व्यवहार बिल्कुल गलत है। टिकट न मिलने पर कार्यकर्ताओं का गुस्सा होना स्वाभाविक है, लेकिन उन्हें थोड़ संयम भी रखना पड़ेगा। उनके हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।

एक अनार, 100 बीमार

आपको बता दें कि बीजेपी चुनाव समिति की बैठक 1 नवंबर से चल रही है। उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके बावजूद एक भी मेयर उम्मीदवार का नाम बीजेपी फाइनल नहीं कर पाई है। पार्टी की सबसे बड़ी परेशानी है कि हर सीट पर दावेदारों की संख्या ज्यादा है। कई सीट ऐसी हैं, जिसमें 12 तक दावेदार हैं। पार्टी ऑफिस में बीते कई दिनों से वर्कर्स का हुजुम लगा है। आपको बता दें कि बीजेपी के कई बड़े नेता भी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए फील्टिंग कर रहे हैं।

अब नहीं करेंगे बर्दाश्त

पार्टी ऑफिस पर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी ऐसे व्यक्ति को टिकट दे रही है जो कभी दूसरी पार्टी का झंडा उठाकर उनका विरोध करता था।बीजेपी के लिए आने वाले चुनाव में अपनों को दरकिनार करना नई मुश्किल खड़ी कर सकता है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसस पहले भी हमेशा बीजेपी का विरोध करने वाले नेता को लोकसभा में टिकट दिया गया था। फिर उनके परिवार के लोगों को विधानसभा में टिकट दिया गया। अब निकाय जैसे छोटे चुनावों में भी उन्हीं की दी लिस्ट को फाइनल किया गया। बीजेपी का ये रवैया अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।