26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल का पूरा सिस्टम ही बीमार, मरीजों को नहीं मिलती कोई मदद

अस्पताल प्रशासन इस बीमार सिस्टम और घोर लापरवाही को आंखे मूंदे देखता रहता है...

2 min read
Google source verification
District hospital poor condition in Hamirpur UP hindi news

जिला अस्पताल का पूरा सिस्टम ही बीमार, मरीजों को नहीं मिलती कोई मदद

हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के जिला अस्पताल का पूरा सिस्टम ही बीमार पड़ा है। नतीजतन बीमार मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। परिजनों को गंभीर रोगियों को खुद टांग कर इलाज के लिए ले जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिला अस्पताल से मदद की उम्मीद लगाना बेकार है। आए दिन होने वाले मामले अखबारों और टीवी चैनलों पर चलने के बावजूद अस्पताल प्रशासन पर किसी प्रकार का कोई असर होता नहीं दिख रहा है।

जिला अस्पताल का बुरा हाल

जिला अस्पताल के इस बीमार सिस्टम की यह ताजा तस्वीरें हैरान कर देने वाली है। तीमारदार बीमारों को गोद में लाद कर इलाज के लिए अस्पताल परिसर में घूम रहे हैं। मासूम बच्चे, नवजात बच्चे जिनको बोतल चढ़ रही है और उनके परिजन बच्चों को गोद मे उठाए हैं। चढ़ रही बोतलों को हाथों में थामे हैं और एक गंभीर रूप से बीमार युवक को भी लोग गोद में उठा कर एम्बूलेंस तक ले जा रहे हैं। इस जिला अस्पताल में न तो स्ट्रेचर मिलता है और न ही चिकित्सा कर्मी किसी बीमार की मदद को आगे आते हैं। यहां अगर इलाज कराना है तो खुद ही अपने मरीज की पूरी मदद करनी पड़ेगी। बीमार अस्पताल का सिस्टम आप की कोई मदद नहीं करेगा ।

आंख बंद किए है अस्पताल प्रशासन

खास बात यह है कि अस्पताल प्रशासन इस बीमार सिस्टम और घोर लापरवाही को आंखे मूंदे देखता रहता है और इस पूरे मामले पर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है । जब जब इस प्रकार का मामला सामने में आता है और जिम्मेदार अधिकारियों से इस सम्बंध में बात की जाती है तो वह एक तो कैमरे के सामने बोलने से मना कर देते हैं या फिर जांच कर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देना उनकी आदत बन गई है ।