
हत्या कर फांसी के फंदे में लटकाया था युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
हमीरपुर. हमीरपुर जनपद के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव अरतरा में दो अप्रेल की सुबह गांव के ऑटो चालक मुकेश का शव संदिग्ध हालत में लटकता मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुकेश की हत्या कर शव टांगने की पुष्टि के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। फिलहाल इस घटना को आशनाई के चक्कर मे अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।
संदिग्ध अवस्था में मिला शव
दो अप्रेल की सुबह अरतरा के ऑटो स्टैंड स्थित एक सैलून की दुकान में गांव के मुकेश 20 पुत्र कमलेश यादव का शव संदिग्ध हालत में लटकता पाया गया था। जहां सारी स्थितियां युवक की हत्या कर शव टांगे जाने की और इशारा कर रही थीं। लेकिन कोतवाली पुलिस ने शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही थी। हालांकि इस घटना को लेकर ग्रामीणों में खासी खुसुर पुसुर चल रही है। लोग मेडिकल रिपोर्ट आने का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे।
घटना में आया नया मोड़
रिपोर्ट आने के बाद कोतवाली इंचार्ज एमएल मौर्या ने बताया कि मुकेश की हत्या के बाद उसके शव को फांसी के फंदे में टांगा गया है। इस रिपोर्ट के बाद घटना में नया मोड़ आ गया है। अब देखना होगा कि कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल कर कितनी जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दा फाश करती है । कोतवाली पुलिस का कहना है कि उन्हें जांच पड़ताल के दौरान घटना के अहम सुराग लगें है ।
परिवार वालों का आरोप
मृतक मुकेश के घर वालों का कहना है कि उसकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी । पर उन्हें पूरा विश्वास है कि मुकेश ने फांसी नहीं लगाई है । इस घटना के पीछे जरूर किसी का हाथ है । जो समय आने पर सभी के सामने आएगा ।
Published on:
06 Apr 2018 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
