
प्रेमी ने युवती से शादी करने का किया इनकार तो किशोरी ने हाथ की नसे काट ली।
हमीरपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक लड़की और लड़के के बीच 3 सालों से अफेयर चल रहा था। इसी बीच युवक ने युवती से शादी करने का इनकार दिया। इससे युवती आहत हो गई और प्रेमी की चौखट पर ब्लेड से बाएं हाथ की नसें काट ली। फिर जहर भी खा लिया। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
वहीं, किशोरी के भाई ने आरोप लगाया कि प्रेमी उसकी बहन को घाटमपुर से बाइक लेकर घर आया और घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला हमीरपुर शहर के एक घाटमपुर मोहल्ले का है।
आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी
17 वर्षीय किशोरी का अपने ही करीबी रिश्तेदार से तीन साल से अफेयर चल रहा था। युवक बाइक मिस्त्री है। युवक ने शादी से इनकार कर दिया था और किशोरी को चेतावनी दी थी कि उसके आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगा। इससे आहत किशोरी ने शनिवार को प्रेमी के घर पहुंची और शादी से इनकार की वजह पूछने लगी। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसके बाद किशोरी ने अपनी हाथ की नसें काट दी और जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। किशोरी को आनन- फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
वहीं, किशोरी के भाई का कहना है कि उसकी बहन को उसका प्रेमी घाटमपुर से अपने साथ बाइक से शनिवार को बैठाकर हमीरपुर अपने घर लाया और यहां लाकर अपने परिजनों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे डाला। बाद में युवक की मां ने फोन करके उन लोगों को सूचना दी। भाई के आरोप के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
17 Dec 2023 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
