हमीरपुर. केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने नीली और लाल बत्ती पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं, जिनका लाल और नीली बत्ती से प्रेम खत्म नहीं हो रहा है। ऐसे ही एक अधिकारी हमीरपुर में हैं, जो अपनी गाड़ी पर नीली बत्ती लगाकर बाहर निकलते हैं। दरअसल, हमीरपुर जिले के कारागार अधीक्षक का नीली बत्ती का प्रेम कम होता नजर नही आ रहा है। अधीक्षक साहब अपनी प्राइवेट गाड़ी में नीली बत्ती लगाकर जिले में निकलते हैं।