9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमीरपुर हत्याकांड: सामने आई अरविंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, गर्दन, कंधे और उंगलियों पर किए चाकू से कई वार  

हमीरपुर हत्याकांड: हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सोमवार को एक महिला ने अपने शराबी पति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
hamirpur murder case

हमीरपुर हत्याकांड: कुछ ही देर बाद पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक पर आठ से दस बार वार किए गए थे।

गुमराह करने की कोशिश, लेकिन नहीं बच पाई

हत्या के बाद महिला ने पहले घड़ियाली आंसू बहाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। वह खुद को बेगुनाह दिखाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन ज्यादा देर तक अपनी सच्चाई छुपा नहीं पाई। पुलिस की सख्ती के आगे उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

गर्दन, कंधे और उंगलियों पर किए कई वार

पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के दोनों कंधों पर चार गहरे घाव पाए गए। इसके अलावा, उसकी उंगलियों पर भी कटने के निशान थे, जिससे अंदाजा लगाया गया कि उसने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की थी। हालांकि, गर्दन पर किए गए लगभग पांच वार उसकी जान लेने के लिए काफी साबित हुए।

यह भी पढ़ें: दुर्गंध वाले बयान पर भाजपा का अनोखा प्रदर्शन, मानसिक चिकित्सालय के बाहर अखिलेश यादव के पुतले को लगाया इंजेक्शन

पत्नी ने क्यों किया पति का कत्ल?

घटना के बाद लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर एक पत्नी ने इतनी बेरहमी से अपने ही पति की हत्या क्यों की? पुलिस पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसका पति लंबे समय से शराब का आदी था। आए दिन नशे में धुत होकर वह झगड़ा करता था और उसे प्रताड़ित करता था। वारदात के दिन भी वह शराब पीकर आया और मारपीट करने लगा। तंग आ चुकी महिला का गुस्सा इस कदर फूट पड़ा कि उसने पास पड़े चाकू (बांका) से पति की गर्दन पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: ‘गौकशी कराने वालों को गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी’, बरेली में सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला

बेटे को बहाने से बुलाया, लेकिन पुलिस ने खोली पोल

हत्या के बाद महिला ने अपने बेटे राजेश को फोन किया और बहाना बनाया कि उसकी तबीयत खराब है। उसने बेटे से डॉक्टर के पास चलने के लिए कहा। जब बेटा घर पहुंचा, तो पिता को खून से लथपथ पड़ा पाया और मां के हाथों पर खून लगा हुआ था। उस समय मां ने उसे सच्चाई नहीं बताई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जब पुलिस ने हत्या की पूरी कहानी सामने रखी, तो बेटा भी सन्न रह गया। उसे विश्वास नहीं हुआ कि उसकी मां ने ही उसके पिता की जान ले ली।