8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hamirpur Murder Case: पति के शराब पीने की सजा मौत! पत्नी ने पति को बांके से काटा, खून के छींटों ने खोला राज

हमीरपुर के मुस्करा कस्बे में एक पत्नी ने शराबी पति की रोज-रोज की हरकतों से तंग आकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। उसने सिंघाड़ा काटने वाले बड़े चाकू (बांका) से वार कर पति की गर्दन काट दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
hamirpur murder case

Hamirpur Murder Case: घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद पत्नी को हिरासत में ले लिया। पहले तो वो बहाने बनाती रही लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। हत्या के दौरान खून के छींटे दीवारों और आरोपी महिला के चेहरे पर भी मिले जिससे पुलिस का शक और भी गहरा हो गया शक हुआ।

पत्नी के चेहरे और कपड़ों पर थे खून के छींटे

हत्या के बाद महिला ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए मनगढ़ंत कहानी गढ़ी और पति के शव से लिपटकर रोने लगी। लेकिन उसका प्लान जल्द ही फेल हो गया। दरअसल ये घटना सोमवार को कस्बे के महोबा रोड स्थित बैजनाथ अग्रवाल विद्यालय के पास हुई। मृतक अरविंद (42) के बेटे राजेश ने थाने में सूचना दी कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि अरविंद का शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा था। वहीं, उसकी पत्नी अनीता के चेहरे और कपड़ों पर खून के छींटे थे। पुलिस को देखकर अनीता ने पहले तो अनजान लोगों पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

यह भी पढ़ें: वाराणसी की दालमंडी का चौड़ीकरण मंजूर, काशी विश्वनाथ धाम जाने के लिए मिलेगा नया मार्ग

झगड़े के बाद कर दी हत्या

पूछताछ में अनीता ने बताया कि दोपहर के वक्त जब घर में केवल वह और उसका पति मौजूद थे, तब अरविंद शराब पीकर आया और झगड़ा करने लगा। अक्सर होने वाले विवाद से परेशान होकर अनीता ने पास में रखा बड़ा चाकू उठाया और अरविंद की गर्दन पर वार कर दिया। चोट इतनी गहरी थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कोल्ड ड्रिंक एजेंसी में काम करता था अरविंद

अरविंद कस्बे में कोल्ड ड्रिंक एजेंसी में काम करता था, जबकि अनीता सिंघाड़े बेचने का काम करती थी। उनके तीन बेटे हैं—राजेश (18), जो कस्बे में फल का ठेला लगाता है, जबकि दो छोटे बेटे शिब्बा और दिनेश अभी पढ़ाई कर रहे हैं। घटना के समय राजेश बाजार में था, जबकि बाकी दो बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे।

यह भी पढ़ें: हनीमून मनाने गए थे कपल, हो गया झगड़ा, वापस आकर धरने पर बैठ गई दुल्हन

बहाने से बेटे को घर बुलाया

हत्या के बाद अनीता ने अपने बेटे राजेश को फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है और उसे तुरंत डॉक्टर के साथ घर आने को कहा। जब राजेश घर पहुंचा, तो उसने देखा कि उसके पिता बेड पर मृत पड़े थे और मां के हाथों पर खून लगा था।

पहले बनाई झूठी कहानी, फिर कबूला जुर्म

मीडिया और पुलिस के सामने अनीता ने पहले दावा किया कि कुछ अज्ञात लोग घर में घुसे और उसके पति की हत्या कर दी। उसने खुद को भी घायल बताया, लेकिन पड़ोसियों ने महिला पर ही हत्या का शक जताया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने कबूल कर लिया कि उसने ही अपने पति को मारा है।

हमीरपुर की एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर 3:30 बजे हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की और डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच विवाद हत्या की वजह पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।