30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर बेटी ने ऐसा क्या गुनाह कर दिया की बाप ने ही कर दिया…

प्रेम विवाह करने से नाराज थे परिजन, इस लिए कर दिया ऐसा काम।  

2 min read
Google source verification
Honour killing

हमीरपुर. हमीरपुर जि़ले में ऑनर किलिंग का सनसनी खेज मामला सामने आया है, जिसमें अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करने वाली लड़की को उसके पिता और भाई ने पहले गला दबा कर मार डाला फिर आत्महत्या दिखाने के लिए लाश को फांसी लगा कर टाँग दिया था, पर पुलिस की जांच में यह आत्महत्या ऑनर किलिंग साबित हुई तो हत्या रोपी सिपाही बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 23 साल की तनुप्रिया और जितेंद्र घर से भाग कर 2016 में बांदा के एक मंदिर में प्रेम विवाह किया था। जो दुल्हन तनुप्रिया की हत्या की वजह बना।

प्रेमी जोड़े को जान से मारने की धमकी दे रहे थे
हमीरपुर शहर के रेमेडी मोहल्ला के रहने वाले भारत लाल वर्मा पुलिस में सिपाही है और चित्रकूट जि़ले में तैनात है उनकी 23 साल की बेटी शहर की कांशीराम कालोनी निवासी जितेंद्र धुरिया से मुहब्बत करती थी और दोनों ने गुपचुप शादी कर ली थी जिससे लड़की तनुप्रिया के घर वाले बहुत नाराज थे और प्रेमी जोड़े को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसी से परेशान होकर दूल्हा और दुल्हन ने जि़ले के एसपी और डीएम को हलफनामे सहित प्राथना पत्र लिखे थे कि उनकी जान को खतरा है, उनकी जान माल की रक्षा की जाय पर पुलिस और प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी। नतीजतन तनुप्रिया की उसी के घर वालों ने हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे सिपाही बाप को गिरफ्तार कर लिया है पर वो अपने आप को निर्दोष बता रहा है।

लाश को फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया था
10 फरवरी को तनु प्रिया को उसके घर से बहला कर अपने घर ले गए थे और रात में पिता और भाई ने मिल कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी थी और लाश को फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पहले गला दबा कर मारा गया था, बाद में फांसी में लटकाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की तो प्रेम विवाह के बाद ऑनर किलिंग के इस पूरे मामले का सनसनी खेज खुलासा हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से झानबीन की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।