29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैडम जी! ज्यादा ताव दिखाएंगी तो गांव में नंगा घुमाएंगे, शिक्षिका को दबंग ने दी धमकी

Hamirpur News: हमीरपुर में सरकारी स्कूल की महिला शिक्षक से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंगों ने शिक्षिका को रास्ते में रोककर निर्वस्‍त्र कर गांव में घुमाने की धमकी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Madam will parade naked in the village bully threatened the teacher

हमीरपुर के प्राथमिक विद्यालय की ‌शिक्षिका को धमकाने का मामला सामने आया है।

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने की धमकी दी गई है। दरअसल, क्लास रूम में शैतानी करने पर शिक्षिका ने बच्चे को डांट दिया था। इससे नाराज होकर बच्चे के परिजनों ने स्कूल से घर जाते समय बीच रास्ते में शिक्षिका से मारपीट की। साथ ही गाली-गलौज भी की। परिजनों ने धमकी दी कि अगर अब से उनके बच्चे को कुछ कहा तो पूरे में गांव में निर्वस्त्र करके घुमाएंगे।

मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का है। यहां के एक गांव की युवती ने पुलिस को बताया कि वह विद्यालय प्रबंधन के कहने पर गांव के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका के रूप में पढ़ा रही है। पिछले सोमवार को उसने स्कूल की क्लास रूम में शैतानी कर रहे एक बच्च को डांट दिया था। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर जा रही थी। रास्ते में बच्चे के परिजनों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारापीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने दबंगों से उसे बचा लिया।

गांव में निर्वस्त्र कर घुमाने की दी धमकी
शिक्षिका ने बताया कि बच्चे के परिजनों ने मुझे गांव में निर्वस्त्र कर घुमाने की धमकी दी है। दबंग हिस्ट्रीशीटर हैं और गांव में उनका खौफ है। इसके चलते वो किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

शिक्षा विभाग जांच में जुटा
वहीं, शिक्षा विभाग भी इस घटना की जांच में लग गया है। मौदहा के खंड शिक्षाधिकारी रामगोपाल वर्मा ने बताया कि उन्होंने स्कूल के अध्यापकों से जानकारी ली है। स्कूल में ऐसी कोई घटना नहीं घटी है। उन्होंने कहा कि अगर रास्ते में कुछ हुआ है तो हो सकता है कि उनका व्यक्तिगत विवाद हो, लेकिन अगर घटना सही है तो दबंगों की शिकायत पुलिस से की जाएगी।

Story Loader