28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माफियाओं के हौसले बुलंद, असलहों के दम पर छुड़ाए ट्रैक्टर

अवैध खनन कर मोरंग भर रहे थे।

2 min read
Google source verification
Hamirpur

Hamirpur

हमीरपुर. उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट के रोक के बावजूद अवैध खनन करने वालों के हौसले कितने बुलन्द हैं इस घटना से अंदाजा लगा सकते है। तड़के हुए इस घटन में अवैध खननकर्ता पुलिस की मौजूदगी में ही मोरंग से भरे दो ट्रकों को असलहों के बल पर भगा ले गए और टीम के साथ भी धक्का-मुक्की की। कुरारा पुलिस ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कर अवैध खनन करने वालों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
22 अक्टूबर को जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपाइयों ने अवैध खनन की शिकायत की थी, जिसके बाद से लगातार कार्रवाइयों का दौर जारी है। इसकी गाज कुरारा के निवर्तमान एसएचओ एके सिंह के ऊपर गिरी। ललपुरा के पूर्व थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव भी निलंबित किए गए। इसके बाद कुछ सिपाहियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई। बाद में एक मोरंंग से भरे ट्रकों की निकासी कराने वाला आडियो वायरल होने के बाद एसपी ने ललपुरा के दरोगा को भी निलंबित कर दिया।
इधर कुरारा ब्लाक के बेरी पतारा और कंडोर जैसे इलाकों में फिर से अवैध खनन होना शुरू हो गया है। बेरी गांव में तो अवैध खनन के चक्कर में दो पूर्व प्रधान पक्षों के बीच तनातनी चल रही है। चार दिन पूर्व प्रधान के पुत्र के ऊपर जानलेवा हमला भी किया गया था, जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज है और एक की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

ट्रैक्टर छुड़ाने वालों का कोई सुराग नहीं
मंगलवार को खनिज विभाग को बेरी गांव में अवैध मोरंग खनन की शिकायत मिली थी। तड़के ०4:30 बजे खनिज अधिकारी केके राय, सर्वेयर विजय भूषण तिवारी ने कुरारा पुलिस के साथ छापा मारा। मौके से चार ट्रैक्टर पकड़े गए। मगर दबंग मोरंग माफियाओं ने पुलिस और टीम के चंगुल से असलहों के बल पर दो ट्रैक्टर छुड़वा लिए। बाद में टीम दो ही ट्रैक्टरों को सीज कर पाई। थाने में आठ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ गम्भीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।