21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीवी की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पाया रिटायर्ड फौजी, खुद को गोली से उड़ाया

UP News:उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में रिटायर्ड फौजी का खून से लथपथ शव मिला है। फौजी की शादी साल 2009 में हुई थी। शादी के बाद से दंपती को कोई बच्चा नहीं हुआ। इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर ही लड़ाई-झगड़ा हुआ करता था। रोज की लड़ाई से परेशान आकर पत्नी ने तलाक ले लिया और पति से दूर हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
retired soldier commits suicide under suspicious circumstances in hamirpur up

UP News: हमीरपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव का है। यहां के हरिविजय सिंह फौज में सिपाही के पद पर थे। 2018 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच रिश्ता बिगड़ने लगा। कई सालों तक दोनों के कोई बच्चा भी नहीं हुआ था। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद और बढ़ने लगा। इसी वजह से एक साल पूर्व दोनों का तलाक हो गया। पत्नी को वापस लाने के लिए उसने कई बार कोशिश भी की, लेकीन वो नहीं मानी।

पत्नी के जाने के बाद तनाव में था फौजी
पत्नी की जुदाई से अवसाद में रहने के कारण रविवार सुबह हरिविजय सिंह ने घर में अपने कमरे में लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलाने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में आए तो देखा कि फौजी का शव पड़ा हुआ था। पास में ही राइफल पड़ी थी। मौके पर जब परिजन पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।