
Jila Panchayat member
हमीरपुर. हमीरपुर में सपा (Samajwadi Party) जिला पंचायत सदस्य (Jila Panchayat Member) की गिरफ्तारी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने सपा जिला पंचायत सदस्य को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। सपा जिला पंचायत सदस्य राम सजीवन यादव की फॉर्च्यूनर गाड़ी से पुलिस को सदस्य के पास से अवैध पिस्टल और कारतूस और गाड़ी में पीछे बैठे एक अन्य व्यक्ति के पास से राइफल बरामद हुई है। इसका का लाइसेंस किसी दूसरे व्यक्ति के नाम था।
मीरपुर जिले में पुलिस ने वार्ड नंबर 15 से समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य राम सजीवन यादव को फॉर्च्यूनर गाड़ी में कुरारा थाना क्षेत्र के मनकी चौराहे में वाहन चेकिंग के दौरान अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया है। फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठे सदस्य के पास से पुलिस को एक अवैध पिस्टल कारतूस सहित बरामद हुई है और गाड़ी में बैठे राजेंद्र यादव के पास से एक राइफल बरामद हुई है। राइफल का लाइसेंस किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर है। जो गाड़ी में मौजूद नहीं था। पुलिस ने पकड़े गए जिला पंचायत सदस्य और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की छानबीन कर रही है।
Published on:
28 Aug 2021 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
