16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल-खेल में छठवीं की छात्रा ने गले में डाल लिया फंदा, लग गई फांसी, मौत

UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक मासूम की खेल खेल में जान चली गई। देखते ही देखते कुछ पलों में हंसती खेलती बच्ची की जिंदगी छिन गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Sixth student hanged while playing in Hamirpur

Sixth student hanged while playing in Hamirpur

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई। कक्षा 6वीं की एक मासूम छात्रा ने शुक्रवार को खेल-खेल में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्यारी बेटी की मौत से मां बदहवाश है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के कैमोखर गांव निवासी बाबूलाल की पुत्री रोशनी (11) कक्षा छठवीं में पढ़ती है। शुक्रवार को बाबूलाल घर से मजदूरी करने बाहर गया था। वहीं, इसकी पत्नी चन्द्रवती भी किसी काम से बाहर गई हुई थी। घर में रोशनी अपने साथी बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी उसने खेल-खेल में फांसी का फंदा अपने गले में जैसे ही डाला तो वह बेहोश हो गई। घटना की जानकारी पर जब तक पड़ोसी मौके पर पहुंचते तब तक बच्ची की मौत हो गई। घटना की खबर पाते ही बाबूलाल और चन्द्रवती घर पहुंचे और रोशनी को फांसी के फंदे पर लटकता देख चीख-चीख कर रोने लगे।

यह भी पढ़े - ताज महल की सुरक्षा पर बड़ा सवाल, किसकी हैं शराब की बोतलें और बीड़ी, सवालों से बच रहे अफसर

कराया जा रहा पोस्टमार्टम

घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि घर में बच्ची अपने सहेलियों के साथ खेल रही थी, तभी खेल-खेल में इसने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई है। बच्ची की मौत से उसके दो भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल दिनेश सिंह ने बताया कि दूसरे थाने का मामला है, लेकिन उनके राठ क्षेत्र में बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।