
hamirpur news
हमीरपुर. खेत में खाना देने जा रही महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को वाहनों से खदेड़ लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने रात में हमीरपुर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ के आश्वासन पर तीन घण्टे के बाद जैम खुल सका।
हमीरपुर के जनपद के मुस्करा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहुनी खुर्द निवासी रामसखी (45) अपने पति सन्तोष राजपूत जो खेत में काम कर रहा था, को खाना देने जा रही थी। तभी राठ हमीरपुर मुख्य मार्ग पर मुस्कुरा की और से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रामसखी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह तेजी से ट्रक को भगाकर राठ की ओर ले गया। पुलिस को सूचना दी गैजिस पर पुलिस ने रात कोतवाली को फोन करके राठ चुंगी में उस ट्रक को पकड़ लिया। महिला की मौत के बाद गुस्साए सैकड़ों की संख्या में महिलाओं पुरुषों ने बीच सड़क पर शव को रख कर जाम लगा दिया।
ग्रामीण डीएम व एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर के पीड़ित के परिवार को मुआवजा दिलाने की बात करने लगे। काफी देर चले हंगामे की स्थित को गम्भीरता को समझते हुए मुस्कुरा सहित राठ, जरिया, व बिवांर थाने की पुलिस फोर्स को भी बिहुनी गांव में बुला लिया । लगभग दो घण्टे के बाद एसडीएम अजीत परेश, सीओ राठ शुभसूचित सिंह मौके पर पहुंचे इनके आश्वासन देने के बाद लगभग तीन घण्टे के बाद जाम खुल सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
15 Aug 2020 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
