
UP Board Class 12th Scheme 2019 : इंटरमीडिएट के सभी छात्र परीक्षा की पूरी समय सारिणी यहां देखें
हमीरपुर. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 12 (Class - 12th) की परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी गई है। UP Board की इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी 2020 को शुरू हो जाएगी और 06 मार्च 2020 को समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा का समय 02:00 से 05:15 बजे तक रहेगा।
ये है कक्षा 12 की समय सारिणी
18 फरवरी 2020 मंगलवार 2:00 – 5:15 - हिन्दी सामान्य हिन्दी
19 फरवरी 2020 बुधवार 8:00 – 11:15 - संगीत गायन, संगीत वादन नृत्यकला
19 फरवरी 2020 बुधवार 2:00 – 5:15 सामान्य आधारित विषय, (व्यवसायिक वर्ग के लिए) कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी)- प्रथम प्रश्नपत्र (कृषि भाग -1 के लिए) , कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) –षष्टम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के केलिए)
20 फरवरी 2020 गुरूवार 8:00 – 11:15 चित्रकला (आलेखन) चित्रकला (प्राविधिक) रंजनकला
20 फरवरी 2020 गुरूवार 2:00 – 5:15 भूगोल, भौतिक विज्ञान, बहीखाता तथा लेखाशास्त्र (वाणिज्यिक वर्ग के लिए)
22 फरवरी 2020 शनिवार 8:00 – 11:15 सैन्य विज्ञान
22 फरवरी 2020 शनिवार 2:00 – 5:15 गृह विज्ञान व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार (वाणिज्यिक वर्ग के लिए)
24 फरवरी 2020 सोमवार 8:00 – 11:15 गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, सिन्धी, तमिल, तेलगु, मलयालम, नेपाली,
24 फरवरी 2020 सोमवार 2:00 – 5:15 नागरिक शास्त्र, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल (वाणिज्यिक वर्ग के लिए)
25 फरवरी 2020 मंगलवार 2:00 – 5:15 कम्प्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वतीय प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 1 के लिए) कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्न-पत्र के लिए (कृषि भाग 2 के लिए)
26 फरवरी 2020 बुधवार 8:00 – 11:15 पालि, अरबी, फारसी
26 फरवरी 2020 बुधवार 2:00 – 5:15 अंग्रेजी
27 फरवरी 2020 गुरूवार 2:00 – 5:15 अधिकोषण तत्व (वाणिज्यिक वर्ग के लिए) कृषि भातिकीय एवं जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 1 के लिए) कृषि जन्तु विज्ञान अष्टम प्रश्न-पत्र के लिए (कृषि भाग 2 के लिए)
28 फरवरी 2020 शुक्रवार 2:00 – 5:15 इतिहास
29 फरवरी 2020 शनिवार 8:00 – 11:15 औद्यौगिक संगठन (वाणिज्यिक वर्ग के लिए)
29 फरवरी 2020 शनिवार 2:00 – 5:15 जीव विज्ञान, गणित, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 1 के लिए) कृषि पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान नवं प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)
2 मार्च 2020 सोमवार 8:00 – 11:15 कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी पंचम प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 1 के लिए) कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)
2 मार्च 2020 सोमवार 2:00 – 5:15 मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र
3 मार्च 2020 मंगलवार 8:00 – 11:15 काष्ठशिल्प, ग्रन्थशिल्प सिलाई
3 मार्च 2020 मंगलवार 2:00 – 5:15 अर्थशास्त्र बीमा सिद्धांन्त एवं व्यवहार (वाणिज्यिक वर्ग के लिए)
4 मार्च 2020 बुधवार 2:00 – 5:15 संस्कृत
5 मार्च 2020 गुरूवार 8:00 – 11:15 गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी (वाणिज्य वर्ग के लिए)
5 मार्च 2020 गुरूवार 2:00 – 5:15 समाज शास्त्र
6 मार्च 2020 शुक्रवार 8:00 – 11:15 शस्य विज्ञान (व्यवसायिक) मानव विज्ञान
यहां से करें कक्षा 12 की पीडीएफ फाइल डाउनलोड
UP BOARD CLASS -12th TIME TABLE 2019 pdf Download पर क्लिक करें
इंटरमीडिएट के अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद अधिकारिक बेवसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं।
Updated on:
13 Nov 2019 08:20 pm
Published on:
21 Dec 2018 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
