हमीरपुर. योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सीबीआइ निष्पक्ष एजेंसी है। उस पर किसी का दखल नहीं है। जिले में पहुंचे मंत्री ने एकसभा में स्वच्छ भारत मिशन की कामयाबी के लिए लोगों को शपथ दिलाई और फिर प्रेसवार्ता की। पत्रकार वार्ता के दौरान जब सुरेश खन्ना से पूछा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आरोप है कि सीबीआइ सरकार के इशारे पर काम कर रही है तो मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि सीबीआई एक निष्पक्ष एजेन्सी है, उस पर किसी का दखल नहीं है। इस दौरान मंत्री ने पत्रकारों के और सवालों पर शेरो-शायरी के अंदाज में जवाब दिया।