
वाहनों की धरपकड़ नहीं करेंगे लेखपाल, संघ की बैठक में लिया गया फैसला
हमीरपुर. अवैध खनन की ढुलाई में जुटे ट्रक और ट्रक्टरों की धरपकड़ में ड्यूटी बजाने वाले लेखपालों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। संघ की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया। कहा गया कि लेखपालों को निहत्थे बीहड़ इलाकों में ड्यूटी के लिए लगाया गया है। जो खतरे से खाली नहीं है। हाइवे पर अधिकारियों की गाड़ियों को मौरंग से भरे ट्रक और ट्रैक्टरों से टक्कर मारी जा रही है ऐसे में निहत्थे लेखपाल कैसे अवैध खनन की ढुलाई में लगे वाहनों को रोक पाएंगे।
बैठक में लिया गया फैसला
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्षय रमेश प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में हुई संघ की बैठक में बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे। सभी ने सर्दी के मौसम में मौरंग के अवैध रूप से परिवहन करने वाले ट्रक और ट्रेक्टरों की धरपकड़ करने में असमर्थता जताई है। लेखपालों का कहना है कि सदर तहसील क्षेत्र में पतारा मोड़ , देवगांव, मनकी मोड़, बेरी, कुछेछा,सिटी फारेस्ट आदि स्थानों पर लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है। जिन्हें मौरंग से भरे ट्रक और ट्रेक्टरों की धरपकड़ करनी है। यह काम जोखिम भरा है। सर्दी के मौसम में भीषण कोहरा पड़ रहा है। पास का व्यक्ति नही दिखाई देता है। निहत्थे लेखपाल कैसे मौरंग से भरे ट्रक और ट्रेक्टरों को रोकेंगे। जबकि हाल ही में ऐसी ही कोशिश करने वाले अधिकारियों के ऊपर जानलेवा हमले हो चुके है।
कराया जाता है जोखिम भरा काम
संघ का कहना है कि लेखपालों की ड्यूटियां जहां लगाई जाती है वहां दूर दूर तक कोई आबादी नही होती है। जोखिम भरा काम करवाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था का कोई ख्याल नही रखा जा रहा है। ऐसे में लेखपाल अपनी जान जोखिम में डाल कर इस काम को नही कर सकते है। संघ ने मौरंग से भरे ट्रक और ट्रेक्टरों की चेंकिंग करने से हाथ खड़े कर दिए है। इस सम्बंध में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर तहसील सचिव सुनील कुमार विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार तिवारी,वीरेंद्र कुमार कुशवाहा, घनश्याम जी कमल, मुहम्मद जाकिर, रामकिशोर यादव, अजीत कुमार मिश्रा, प्रशांत अवस्थी, विजय नारायण कुठार, सीताराम अनुरागी, राधेश्याम प्रजापति, शिवकुमार, रमेश चन्द्र निषाद, आदि मौजूद रहे।
Published on:
07 Jan 2018 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
