27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमीरपुर

सड़क हादसे में महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई...

Google source verification

हमीरपुर. हमीरपुर जनपद के मुस्कुरा थाना कस्बे में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई महिला की हादसे में मौत हो गई। कानपुर नगर के थाना नरवल के सवायजपुर गांव निवासी अशोक की पत्नी गीता 40 मुस्कुरा कस्बे में अपनी रिश्तेदारी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई थी। शनिवार को वापसी के दौरान उनकी बाइक को डग्गामार वाहन ने पीछे से जोरदर टक्कर मार दी। हादसा कस्बे से दो किलोमीटर दूर हुआ गीता को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। गीत के परिवार के सत्य प्रकाश ने बताया कि बाइक उनके परिवार का युवक चला रहा था। उसे भी गम्भीर चोटें आई है।

 

महिला की हुई मौत

राहगीरों की मदद से एम्बूलेंस 108 से जिला अस्पताल भेजा गया अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई। मृतक महिला गीता पत्नी अशोक नरवल थाना जिला कानपुर निवासी अपनी रिश्तेदारी में मुस्कुरा आई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। भाई सत्य प्रकाश ने बताया कि गीता अपनी रिश्तेदारी में मुस्कुरा आई हुई थी। वह कानपुर वापस जाने के लिए घर से निकली थी और रास्ते मे ये हादसा हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई है। परिजनों को उन्होंने सूचना दे दी है। डॉक्टर आरके बनर्जी का कहना है कि महिला को घायल अवस्था मे सदर अस्पताल एम्बूलेंस 108 लेकर आई पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत ही चुकी थी।