5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं तैयार हुआ एनएचएम का 65 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट, डीआरडीओ व डीएलबी का कार्य भी अधर में

  हनुमानगढ़. कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य व केंद्र सरकार होमवर्क में जुटी है।

2 min read
Google source verification
नहीं तैयार हुआ एनएचएम का 65 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट, डीआरडीओ व डीएलबी का कार्य भी अधर में

नहीं तैयार हुआ एनएचएम का 65 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट, डीआरडीओ व डीएलबी का कार्य भी अधर में


नहीं तैयार हुआ एनएचएम का 65 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट, डीआरडीओ व डीएलबी का कार्य भी अधर में
- डीआरडीओ 200, डीएलबी 150 ऑक्सीजन सिलेंडर का लगा रही प्लांट

हनुमानगढ़. कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य व केंद्र सरकार होमवर्क में जुटी है। दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से ऑक्सीजन प्लांट तैयार करवाए जा रहे है। टाउन स्थित जिला अस्पताल में केंद्र सरकार की ओर से एक व राज्य सरकार की ओर से दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। लेकिन अभी तक तीनों में से एक भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू नहीं हो पाया है। वहीं एनएचएम विभाग की ओर से 65 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट 25 जुलाई तक शुरू करने का दावा किया गया था, अभी तक वह भी नहीं लग पाया है। इसी विभाग की ओर से पूर्व में 35 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट लगाया था। अब 72 लाख रुपए खर्च कर 100 सिलेंडर ऑक्सीजन प्रतिदिन तैयार करने की क्षमता का प्लांट संचालित किया जाना है। प्लांट की मशीनेें नहीं पहुंचने के कारण कार्य अधर में है। इधर, डीआरडीओ ने 200 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट तैयार करना है। भवन का निर्माण एनएचआईए ने किया है। मशीनें कब तक आएंगी। इसके बारे में अस्पताल प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है। यही स्थिति डीएलबी की ओर से निर्माण किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट की है। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 150 सिलेंडर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है। इस प्लांट से ऑक्सीजन एमसीएच यूनिट, बच्चा वार्ड व एनआईसीयू में सप्लाई की जानी है।

वार्डों में लग चुके हैं मेनिफोल्ड
जिला अस्पताल की एमसीएच यूनिट के पास दो प्लांट का निर्माण डीएलबी करवा रही है। इसकी नोडल एजेंसी स्थानीय नगर परिषद है। एक ऑक्सीजन प्लांट 50 सिलेंडर का तो दूसरा ऑक्सीजन प्लांट 100 सिलेंडर का तैयार होना है। इस पर करीब एक करोड़ की लागत प्रस्तावित है। इन प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई एमसीएच यूनिट के बच्चा वार्ड व एनआईसीयू में होगी। फिलहाल वार्ड मेनिफोल्ड लगाने का कार्य किया जा रहा है।

इस पर 72 लाख
एनएचएम पूर्व में संचालित जिला अस्पताल के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की क्षमता सौ सिलेंडर करवा रहा है। इस करीब 72 लाख रुपए खर्च होने है। जिला अस्पताल में स्थित धर्मशाला के पीछे स्थित 35 सिलेंडर क्षमता वाला जनरेशन प्लांट के बगल में अपग्रेड किया गया है। इन सभी प्लांट की क्षमता के अनुसार 90 प्रतिशत ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी। एक ऑक्सीजन सिलेंडर में सात क्यूबिक मीटर गैस होती है। 72 लाख की लागत से तैयार किए जा रहे प्लांट से 65 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होगी और वर्तमान में जिस ऑपरेशन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है, उससे रोजाना 35 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होती है।

450 सिलेंडर ऑक्सीजन
जिला अस्पताल में प्रतिदिन ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार करने की क्षमता 450 के करीब हो जाएगी। इन प्लांट से प्रतिदिन 90 प्रतिशत यानि 400 सिलेंडर ऑक्सीजन की सप्लाई वार्डों में की जा सकेगी।

फैक्ट फाइल
विभाग ऑक्सीजन प्लांट(सिलेंडर प्रतिदिन)
एनएचएम 100
डीएलबी 150
डीआरडीओ 200

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/allotment-of-additional-land-construction-of-medical-college-not-star-6998376/


बड़ी खबरें

View All

हनुमानगढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग