31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने माना नाबालिग, आरोपी निकला उन्नीस साल का

गांव तलवाड़ा झील में शुक्रवार रात घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ करने तथा विरोध करने पर उस पर तेजाब डालने के चौथे आरोपित को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification

image

Jai Narayan Purohit

Jul 12, 2016

Acid atack in Talwada jheel of  Hanumangarh

Acid atack in Talwada jheel of Hanumangarh

टिब्बी. गांव तलवाड़ा झील में शुक्रवार रात घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ करने तथा विरोध करने पर उस पर तेजाब डालने के चौथे आरोपित को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के तीन आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार किया था।

जांच अधिकारी संगरिया के पुलिस उप अधीक्षक वेदप्रकाश शर्मा के अनुसार सोमवार को सूरज पुत्र गुरदेवसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पहले इस मामले में मुख्य आरोपी दीपक उर्फ दीपू पुत्र नेबूसिंह सिकलीगर व जोनी पुत्र बोगासिंह सिकलीगर निवासी हनुमानगढ़ तथा एक अन्य को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सोमवार को संगरिया में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। वहां उनका 13 जुलाई तक पुलिस रिमाण्ड मंजूर किया गया। चौथे आरोपित सूरज को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बालिग निकला आरोपी

किशोरी पर तेजाब फैंकने के चार आरोपितोंं में से पुलिस ने एक को पहले नाबालिग माना था पर जांच में वह बालिग निकला। पुलिस उप अधीक्षक वेदप्रकाश शर्मा के अनुसार नंदराम की ढाणी निवासी आरोपी राजू उर्फ बच्ची को पहले नाबालिग माना गया लेकिन उम्र की जांच में वह बालिग पाया गया। उसकी जन्म तिथि वर्ष 1997 है। बालिग होने के कारण उसे भी सोमवार को अदालत में पेश कर 13 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार देर रात तलवाड़ा झील के घर में घुसकर हनुमानगढ़ टाउन निवासी दीपक उर्फ दीपू, सूरज, जोनी व बच्ची सिकलीगर ने किशोरी से छेड़छाड़ की तथा उठा ले जाने का प्रयास किया तथा विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर तेजाब डाल दिया। इससे किशोरी झुलस गई। झुसली किशोरी का हनुमानगढ़ के जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।

पीडि़ता से मिले मंत्री

हनुमानगढ़. एसिड अटैक की शिकार किशोरी से जिला चिकित्सालय में सोमवार सुबह जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप मिलने पहुंचे। उन्होंने चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा से पीडि़ता के उपचार के संबंध में जानकारी ली तथा किशोरी से घटना की जानकारी ली। सोमवार को टिब्बी के एसडीएम नरेन्द्र चौधरी ने भी किशोरी से मुलाकात कर उसकी कुशलक्षेम पूछी।